Faridabad NCR
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल करता रहा है छात्राओं को प्रथम पायदान पर ले जाने का कार्य : धर्मपाल यादव
इस क्रम में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि विद्यासागर की जब से नींव रखी गई है तब से लेकर आज तक विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने बेटियों को हर क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है। इतना ही नहीं जहां एक तरफ स्कूल में छात्राओं को निशुल्क दाखिला किया हुआ है वहीं कोरोना काल से विद्यालय में खेल-पढ़ाई व अन्य प्रतियोगिताओं के लिए समय-समय छात्राओं एक स्कॉलरशिप से सम्मानित किया जाता रहा है। जो क्रम भविष्य में भी चलता रहेगा।
इस अवसर पर विद्यासागर इंटर नेशनल स्कूल के चैयरमैन धर्मपाल यादव, विद्यालय के निदेशक दीपक यादव , शम्मी यादव, नारायण डागर, मोहित शर्मा, हरियाणा तीरदाजी संघ के अधिकारी टीपी शर्मा, मनजीत मलिक, कपिल कौशिक, सुरेंद्र शर्मा, नीरज वशिष्ठ सचिव जिला तीरंदाजी संघ फरीदाबाद, सुरेंद्र यादव के अलावा खिलाडिय़ों के साथ आएं महिला व पुरूष कोच की गरिमामय उपस्थिति रहीं।
इसी प्रकार प्रदेश स्तरीय अंडर-14 गर्ल्स इंडियन राउंड प्रतियोगिता में में हिसार की टीम प्रथम स्थान पर रहीं। जबकि द्वितीय स्थान पर महेंद्रगढ़ तथा गुरुग्राम को इस प्रतियोगिता में भी तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि इस प्रतियोगिता में रोचक बात यह रहीं एकल प्रतियोगिता में भी हिसार की खिलाड़ी निकिता प्रथम पायदान पर खड़ी दिखाई दी जबकि महेंद्रगढ़ की हर्षिता को द्वितीय स्थान जबकि सिरसा की सनमीत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।