Connect with us

Faridabad NCR

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-2 ब्रांच का 13वां फाउंडेशन डे श्रद्धा और सेवा भाव के साथ मनाया गया

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 ब्रांच में 13वें फाउंडेशन डे का आयोजन बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक सरोकार के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में विधि-विधान से हवन यज्ञ के साथ हुई। हवन में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने भाग लेकर ईश्वर से विद्यालय की निरंतर प्रगति, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और समाज के कल्याण की कामना की। पूरे वातावरण में मंत्रोच्चारण और सकारात्मक ऊर्जा का संचार देखने को मिला।

हवन उपरांत कार्यक्रम का सबसे आकर्षक क्षण चेयरमैन धर्मपाल यादव , डायरेक्टर दीपक यादव ,सुनीता यादव और प्रिंसिपल श्वेता जी का किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ केक कटिंग सेरेमनी रही। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ विद्यालय का जन्मदिन मनाया। बच्चों की मुस्कान और उनकी मासूम खुशियाँ कार्यक्रम को विशेष बना रही थीं। विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को शुभकामनाएँ दीं और उन्हें संस्कार, अनुशासन व शिक्षा के महत्व के बारे में सरल शब्दों में समझाया।

फाउंडेशन डे के अवसर पर विद्यालय ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का भी सुंदर निर्वहन किया। कार्यक्रम के अंत में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। इस सेवा कार्य का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना और छात्रों में सेवा, करुणा एवं मानवता के संस्कार विकसित करना रहा। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर संतोष और खुशी साफ दिखाई दी।

विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर कहा कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि संस्कार, सेवा और समाज के प्रति दायित्व निभाने का संदेश भी देता है। 13 वर्षों की इस सफल यात्रा में विद्यालय ने शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता दी है और आगे भी इसी मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने का संकल्प लिया।

पूरा कार्यक्रम अनुशासन, उत्साह और सकारात्मकता के साथ संपन्न हुआ, जिसने फाउंडेशन डे को यादगार बना दिया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com