Faridabad NCR
दरी, रजाई की पारंपरिक बुनाई देखकर दर्शक हो रहें हैं हतप्रभ, मध्यप्रदेश चनेरी के मजूम अहमद परिवार ने दिखाया अपना हुनर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 6 फरवरी। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में मध्यप्रदेश के चनेरी के बुनकर अपने उत्पादों से महिला पर्यटकों को लुभा रहे हैं। स्टॉल नंबर 965 पर इन घरेलू उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है, जिनमें बैडशीट, बैगकवर, रजाई, पर्दे आदि उत्पाद शामिल हैं। मध्यप्रदेश के मजूम अहमद का पूरा परिवार बुनाई के कार्य में लगा हुआ है तथा अच्छी आमदनी कमा रहा है। मजूम अहमद के चार पुत्र सरफराज, मुईन, मुकीर एवं अधहर खेती का कार्य छोडक़र ना केवल स्वयं अच्छी आमदनी कमा रहे हैं बल्कि अन्य श्रमिकों को भी रोजगार मुहैया करवा रहे हैं। मजूम अहमद का परिवार गत 2022 से सूरजुकंड मेला में पहली बार आया था। वह दूसरी बार यहां आया है। उसका कहना है कि यह मेला शिल्पकारों व बुनकरों को पहचान दिलवा रहा है।