Connect with us

Faridabad NCR

विजय प्रताप ने राम कथा में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 17 फरवरी। प्रभु के चरण में यदि व्यक्ति सुबह 15 मिनट भी प्रतिदिन दे दे, तो उसको 24 घंटे भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उक्त वक्तव्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौ. विजय प्रताप सिंह ने एसजीएम नगर पी ब्लॉक में आयोजित राम कथा मेंकहे। विजय प्रताप ने राम कथा में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और विधिवत रूप सेप्रभु के चरणों में अरदास लगाई। उन्होंने राम कथा सुनने आए भक्तों कोसम्बोधित करते हुए कहा कि यदि हम प्रतिदिन नियम  बनाकर रामायण के तीन दोहे व 5 दोहे पढ़ लें, तो स्वयं अपने जीवन में परिवर्तन देखेंगे। इसको अपने जीवन में आत्मसातकरने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों को संस्कार दें, ताकिउनके जीवन में नियम बने। विजय प्रताप ने इस अवसर पर कहा कि हमें अपनेबच्चों को संस्कार देने की जरूरत है। अपने मां-बाप की भगवान के समान पूजन करो, उनकी आज्ञा का पालन करो, यही सच्चे मायने में भगवान की पूजा है। उन्होंने सियारामप्रभु से कामना की, कि प्रभु सभी के ह्रदय में विराजमान रहे और सभी को धार्मिक कार्यों के लिए प्रेरित करते रहें। जय सियाराम के उद्घोष केसाथ उन्होने अपनी वाणी को विराम दिया और सभी के जीवन में खुशी एवं उल्लास की कामना की। इस मौके पर उनके साथ ओमप्रकाश गौड, राकेश पंडित, बिल्लू, अवधेश अप्पू, राजेन्द्र बैसला आदि मौजूद थे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com