Connect with us

Faridabad NCR

स्टेट बैडमिंटन चैम्यिनशिप में गोल्ड जीतने वाली अनन्या का विजय प्रताप ने बढ़ाया हौसला

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 17 जुलाई। 56वीं हरियाणा स्टेट बैडमिंटन चैम्यिनशिप में सैनिक कॉलोनी निवासी अनन्या नेगी और उनकी साथी द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर कांग्रेसी नेता एवं बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे विजय प्रताप सिंह तथा निवर्तमान पार्षद राकेश भड़ाना एडवोकेट ने उनके निवास स्थान पर जाकर बधाई दी। विजय प्रताप सिंह एवं राकेश भड़ाना ने अनन्या नेगी का हौसला बढ़ाया और कहा कि ऐसी प्रतिभाओं की हमारे शहर में कमी नहीं है, बस थोड़ा सा माहौल इस तरह का मिलना चाहिए। अनन्या को उनके परिवार एवं माता-पिता की तरफ से पूरा सहयोग मिला। जिसके बल पर आज वह बैडमिंटन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर सकी। उन्होंने कहा कि उनके इस प्रदर्शन से न केवल उनके मां-बाप बल्कि पूरा शहर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। हमारी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वो इसी तरह आगे बढ़ती रहे और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए अनन्या की माता एवं पिता दीपेन्द्र नेगी को भी बधाई दी और कहा कि इसी तरह बेटियों की हौसलाफाई करते रहें। अनन्या की कामयाबी से उनके पिता दीपेंद्र नेगी, उनकी माता एवं तमाम परिजन गदगद नजर आए और उनके पिता दीपेन्द्र नेगी ने कहा कि उनकी बेटी, उनके लिए बेटे से कम नहीं है। उसकी रूचि को देखते हुए उन्होंने उसको प्रोत्साहित किया और आज वह 56वीं हरियाणा स्टेट बैडमिंटन चैम्यिनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लाई हैं। इस मौके पर अनन्या नेगी ने कहा कि जब उनको इस प्रकार का प्रोत्साहन मिलता है तो निश्चित रूप से उनका उत्साह एवं जोश और बढ़ जाता है। इसी जोश एवं सपोर्ट के सहारे आज वह 56वीं हरियाणा स्टेट बैडमिंटन चैम्यिनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर पाई। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी अपना महत्व है, अगर आप अपने जीवन में लक्ष्य बनाकर उस पर फोकस करते हैं, तो निश्चित रूप से उसको हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं। इस मौके पर उनके साथ प्रेम सैनी, अनिल अरोड़ा(राजू), गुलशन गाबा जी, ढींगरा जी आदि लोग मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com