Faridabad NCR
बडोली चंदीला गांव के ग्रामीणों ने हाथ ऊपर उठाकर किया नगर निगम के फैसले का विरोध
महेश चंदीला नारायणी गौ माता ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि नगर निगम ने जो 26 गांव को मिलाने का फैसला लिया है हम सभी बडोली ग्रामवासी इसका पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं प्रशासन अपने इस तानाशाही फैसले को जल्द से जल्द रद्द करें
गांव बडोली से सचिन चंदीला एडवोकेट (कोषाध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कोर्ट सेक्टर 12 ) ने कहा कि हमारे गांव बडौली चंदीला बाग वाले मन्दिर में नगर निगम का विरोध करने के लिये सारी सरदारी एकत्रित हुई जिसमें 26 गांव को निगम में जाने से रोकना हमारा सबसे पहला काम है और हमारे फरीदाबाद के मंत्री और निगम प्रशासन अपने निजी स्वार्थ के चलते 26 गाँव की पंचायत को हडप कर हम लोगों को बली का बकरा बनाने मैं लगे हुये हैं, बडोली गांव इसका खुल कर विरोध करता है ताकि इन 26 गांव को नरक निगम बनने से रोका जाए
गांव बडोली की पंचायत में युवा पंचायत के संयोजक जसवंत पवार चंदावली ने कहा कि नगर निगम के खिलाफ हर जगह गांव-गांव में पंचायतों का दौर जारी है अगर प्रशासन और हरियाणा सरकार फिर भी नहीं जागी तो सभी 26 गांव के ग्रामीण आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे लेकिन किसी भी कीमत पर नगर निगम में गांव को नहीं जाने देंगे
इस मौके पर महेश चंदीला, सचिन चंदीला, रणवीर, वीरपाल पहलवान, मनोज वशिष्ठ, अमित पहलवान, विजेंद्र दायमा, सुनील, जीत चंदीला, विकास चेयरमैन, मनोज ठेकेदार, सत्तू ब्लॉक मेंबर, शम्मी, हरकिशन, नेहपाल पहलवान, अजय चंदीला, सोनू पहलवान, मंगल सिंह, वीर सिंह प्रधान जी, सेलकराम सरपंच, श्याम सिंह सरपंच, सतवीर सरपंच, सत्तू ठेकेदार, हितेश पंडित जी, फ्रीरे ठेकेदार, राजकुमार उर्फ लाला, महिपाल आर्य सरपंच, राजकुमार सैनी ब्लॉक समिति, सुंदर कपासिया, विक्रांत गॉड, धीरज यादव, जसवंत पवार आदि मौजूद रहे