Faridabad NCR
राष्ट्रीय स्तर की कविता प्रतियोगिता में ‘विमल फरीदाबादी’ को मिला प्रथम स्थान
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद जिले के राजकीय महाविद्यालय में बतौर सहायक प्रोफेसर एवं कवि श्री विमल प्रकाश गौतम उर्फ विमल फरीदाबादी नें एम एस पब्लिकेशन्स द्वारा राष्ट्रीय स्तर की कविता-पाठ प्रतियोगिता में देश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। ऑनलाइन मंच पर आयोजित इस काव्य-पाठ की प्रतियोगिता में देश के कोने कोने से 79 कवियों ने अपनी स्वरचित कविताओं सहित हिस्सा लिया जिसमें विमल फरीदाबादी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसके लिए वे अपने सभी सहयोगी साथियों के साथ साथ एम एस केसरी पब्लिकेशन्स के आभारी हैं।
फरीदाबाद के उभरते कवि श्री विमल फरीदाबादी का जन्म अरावली पर्वतमाला में बसे गांव अनखीर में हुआ और इनकी उच्च शिक्षा दीक्षा राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद से पूर्ण हुई । हिंदी भाषा में कविता लिखने का शौक रखने वाले विमल फरीदाबादी शारीरिक शिक्षा विषय में सहायक प्रोफेसर कार्यरत हैं और एसोसिएट एन.सी.सी ऑफिसर भी हैं। अपनी लेखनी के पीछे मोटिवेशन का बल वो मानवीय रिश्तों पर बनी अपनी बहन डॉ. प्रीता कौशिक जी को बताते हुए कहते हैं कि लिखने का शौक तो था मुझे मग़र मेरे अलफाजों को मंच पर लाने का काम बहनजी का है जिसके लिए मैं सैदव आभारी हूँ। श्री विमल फरीदाबादी अपनी दो बेटियों, एक बेटा एवं पत्नी संग अपने पैतृक गांव में ही जीवन यापन कर रहे हैं और कहते हैं कि प्रकृति की गोद में बसा मेरा यह गांव मानवीय संवेदनाओं के साथ साथ मुझे लिखने की प्रेरणा देता है…