Faridabad NCR
विपुल गोयल ने अयोध्या तीर्थ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की बस को किया रवाना
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 अगस्त। पूर्व मंत्री और हरियाणा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने अपने कार्यालय से अयोध्या के लिए श्रद्धालुओं की एक विशेष बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “फरीदाबाद वासियों को भगवान रामलाल के पवित्र मंदिर के दर्शन करवाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। भगवान राम के आशीर्वाद से हम एक बार फिर हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाएंगे।”
विपुल गोयल ने कहा कि भगवान राम हमारी संस्कृति और सभ्यता के प्रतीक हैं और उनकी नगरी अयोध्या का दर्शन हर भारतीय के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव है। उन्होंने इस यात्रा को सफल और मंगलमय बनाने की कामना की और कहा कि ये तीर्थ यात्रा न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी हम सभी को एकजुट करती है।
गोयल ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण को बीजेपी सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने धर्म और संस्कृति की रक्षा में नए मापदंड स्थापित किए हैं।
उन्होंने विश्वास जताया कि हरियाणा की जनता आगामी चुनावों में बीजेपी को समर्थन देकर एक बार फिर प्रदेश में स्थिर और सशक्त सरकार का निर्माण करेगी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, जिन्होंने विपुल गोयल का बस भेजनें पर आभार व्यक्त किया, इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा की ये शहर उनका परिवार है और वो एक बेटे व भाई की तरह परिवार की सेवा करने के लिए हमेशा जनहित का कार्य करते रहेंगे।
इस मौके पर नरेश नंबरदार निवर्तमान पार्षद राज कुमार राज, नवल किशोर गर्ग एडवोकेट, मनीष राघव एडवोकेट, कृपाराम शर्मा, मनीष तोमर, सोनू शर्मा, पार्थ पाराशर, दयाचंद उर्फ़ मन्दी, पीडी शर्मा, पीएस बामल, नजर व अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।