Faridabad NCR
समाजसेवी वीरेन्दर डागर द्वारा रोज जरूरतमंदों को खाना वितरित किया जा रहा है
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 अप्रैल। कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रीय स्तर पर लागू लाकडाउन में जरूरतमंदों लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठन व राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में वार्ड नंबर-एक में भाजपा नेता एवं समाजसेवी वीरेन्दर डागर एडवोकेट द्वारा सुबह-शाम हर रोज जरूरतमंदों को खाना वितरित किया जा रहा है। कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु उन्होंने क्षेत्र में अनेक जगह सैनिटाइज भी किया गया है।
इस अवसर पर भाजपा नेता एवं समाजसेवी वीरेन्दर डागर एडवोकेट ने लोगों से अपील की कि जागरूकर रहकर ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। कोरोना पर विजय पाने के लिए जरूरी है कि लोग लाकडाउन का ईमानदारी से पालन करें। घरों से बाहर न निकलें। बार-बार साबुन की टिकिया से अपने हाथों को धोते रहें और सैनेटाइजर करते रहे और घरों में भी कम से कम एक-एक मीटर के फासले पर दूरी बनाकर बैठें क्योंकि बचाव में ही बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और हर समय देशसेवा के लिए तैयार रहना चाहिए।
इस मौके पर उनके साथ सोनू तंवर, धनसिंह डागर, विक्की डागर, छगन प्रधान, देव रावत, अनिल तंवर, जोगिंदर डागर, दुष्यंत व राजेंद्र प्रसाद आदि अनेक कार्यकर्ता भी इस नेक कार्य में हाथ बंटा रहे हैं।