Faridabad NCR
ऑन द स्पॉट विधा में रावल बाल शिक्षा केंद्र के विष्णु अव्वल
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/Competition.jpeg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 12 फरवरी। 38 वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला कलाकारों के साथ-साथ शिल्पकारों के लिए भी एक अच्छा मंच साबित हो रहा है। यह मेला देश-विदेश की समृद्ध संस्कृति और विरासत को एक ही परिसर में संजोए हुए है। इसके साथ ही मेला परिसर में पर्यटन निगम,कला एवं संस्कृति तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिल रहा है। सूरजकुंड मेला की नाट्यशाला में हर रोज स्कूल के छात्र-छात्राओं की अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं,साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से हो रहा है।
बुधवार को सूरजकुंड मेला परिसर की नाट्यशाला में स्कूली बच्चों की ऑन द स्पॉट तथा निबंध की कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गईं। ऑन द स्पॉट विधा के कनिष्ठ वर्ग स्पर्धा में रावल बाल शिक्षा केंद्र फरीदाबाद के विष्णु ने प्रथम, सैंट एंथॉनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदाबाद की दिक्षा कौशिक ने द्वितीय तथा आइडियल पब्लिक स्कूल फरीदाबाद की आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी विधा के वरिष्ठ वर्ग में सैंट एंथॉनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-9 फरीदाबाद के विद्यार्थी ब्रसलिया आर्या ने प्रथम, गीता बाल निकेतन स्कूल एनआईटी-3 फरीदाबाद की हिमानी शर्मा ने द्वितीय तथा फरीदाबाद मॉडल स्कूल सेक्टर-31 फरीदाबाद के गौरव तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी कड़ी में निबंध स्पर्धा के कनिष्ठ वर्ग में सैंट जॉन्स स्कूल फरीदाबाद की चाहत ने प्रथम, आइडियल पब्लिक स्कूल फरीदाबाद की आराध्या मिश्रा ने द्वितीय और सैंट एंथॉनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदाबाद की जेसमिन यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में महर्षि दयानंद एजुकेशन सोसायटी फरीदाबाद के भव ने पहला, मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदाबाद की आंचल ने दूसरा और सैंट जॉन स्कूल फरीदाबाद के हर्षित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अधिकारियों ने सभी विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।