Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के 10 मेधावी छात्रों को विश्व प्रकाश मिशन की छात्रवृत्ति
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 जनवरी। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के 10 मेधावी छात्रों को फरीदाबाद के एक चैरिटेबल ट्रस्ट विश्व प्रकाश मिशन (वीपीएम) द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। यह छात्रवृत्ति मिशन और विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से की गई पहल के अंतर्गत जरूरतमंद छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदान की गई है।
यह मिशन यूनियन बैंक के सेवानिवृत्त कार्यकारी निदेशक श्री राकेश सेठी की देखरेख में जरूरतमंद छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान का काम करता है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय के 10 छात्रों को उनकी डिग्री कोर्स पूरी होने तक 18.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी जो प्रति छात्र 50 हजार रुपये तक शैक्षणिक शुल्क के लिए छात्रवृत्ति के रूप में दी जायेगी। मिशन द्वारा अब तक विश्वविद्यालय के 89 बीटेक छात्रों 75 लाख रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता प्राप्त की हो चुकी है।
विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर, ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश सेठी, ऑक्सीजो फाइनेंस की सीईओ रुचि कालरा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. प्रदीप डिमरी, डॉ. हरीश कुमार, वीपीएम की ट्रस्टी सुनंदा गुप्ता, अजय गुप्ता, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण व अधिकारीगण की उपस्थिति में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर आईआईटी दिल्ली से चार, एनआईटी कुरुक्षेत्र के तीन तथा विभिन्न संस्थानों में अध्ययनरत एमबीबीएस के तीन विद्यार्थियों सहित 55 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें मिशन द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।
कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने छात्रवृत्ति के माध्यम से विश्वविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सहयोग देने के मिशन के प्रयासों की सराहना की तथा ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश सेठी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मिशन द्वारा मेधावी व जरूरतमंद विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग प्रदान करना एक नेक व अनुकरणीय कार्य है। इससे सभी को सीख लेनी चाहिए।
श्री राकेश सेठी ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए 39 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से छात्रवृत्ति के लिए 10 विद्यार्थियों का चयन उनके शैक्षणिक रिकॉर्ड, व्यक्तिगत साक्षात्कार तथा आर्थिक स्थिति को देखते हुए किया गया है। श्री सेठी ने कुलपति को अवगत कराया कि 2016 में स्थापित मिशन ने अब तक 587 विद्यार्थियों को बीटेक, सीए, सीएस, एमबीबीएस आदि तकनीकी तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययन के लिए लगभग 3.20 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति वितरित कर चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक 188 बीटेक तथा 105 एमबीबीएस विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। मिशन का उद्देश्य योग्य तथा वंचित विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।
समारोह के दौरान मिशन की छात्रवृत्ति से अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट अध्ययन रिकॉर्ड तथा प्लेसमेंट प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। विद्यार्थी ने मिशन के प्रति आभार व्यक्त किया तथा अपने अनुभव उपस्थित लोगों के साथ साझा किए तथा बताया कि किस प्रकार मिशन की छात्रवृत्ति के कारण उनकी पढ़ाई संभव हो पाई।