Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :15 जून। बल्लभगढ़ हरियाणा के परिवहन तथा खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19के मद्देनजर लाक डाउन में स्थानीय सीएससी के वीएलई ने बेहतर काम किया है।
हरियाणा भर में बल्लभगढ़ विधानसभा के रितु अटल सेवा केंद्र के माध्यम से लोगों को घर-घर जाकर डिजिटल पेमेंट पहुंचाने पर प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अटल सेवा केंद्र की इस सफलता पर हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने अटल सेवा केंद्र संचालिका रितु सिंगला को बधाई दी है। आज सोमवार को सेक्टर -8 स्थित कार्यालय पर हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने रितु सिंगला को लॉकडाउन में अटल सेवा केंद्र के माध्यम से बैंक की बेहतर सुविधाएं लोगों को देने के मामले में प्रथम आने पर बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया। ताकि वह भविष्य में भी लोगों को अपने अटल सेवा केंद्र की तरफ से बेहतर सुविधाएं देते रहे।
बता दें कि केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया के तहत काम कर रहे जिला के इस अटल सेवा केंद्र के वीएलई (ग्रामीण स्तरीय व्यवसायी) ने लॉकडाउन में लोगों को बैंक तक आने की बजाय उनके घर पर ही डिजिटल पेमेंट कराने का बेहतर कार्य किया जा रहा है। जो लोग लॉकडाउन में बैंक तक नहीं जा पाए, उन्हें घर पर ही बैंक की सुविधाएं प्रदान की है।
रितु अटल सेवा केंद्र बल्लभगढ़ ने लॉकडाउन में पूरे हरियाणा भर में 47 लाख 51 हजार 500 रुपये की धनराशि लोगों तक घर-घर जाकर पहुंचाई गई है। लोगों को लॉकडाउन के दौरान उनके घर पर ही उनकी रकम का भुगतान किया गया।
केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा भर में काम कर रहे सभी अटल केंद्रों में रितु सिंगला अटल सेवा केंद्र बल्लभगढ़ को प्रथम स्थान दिया गया है।
इस मौके पर अमित सिंगला भी मौजूद रहे।