Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस, पुलिस फ्लैग दिवस 10 दिनों तक प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ आयोजन कर रही है।
पुलिस फ्लैग दिवस के दूसरे दिन फरीदाबाद पुलिस ने पुलिस लाइन सेक्टर 30 में सुबह के समय वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया।
इस दौरान एनआईटी जोन और सेंट्रल जोन के पुलिस कर्मियों के बीच मुकाबला हुआ।
दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस और ऑफिस स्टाफ के बीच यह मुकाबला हुआ।
वॉलीबॉल मुकाबलों के बीच सेंट्रल जोन ने एनआईटी जोन को हराकर जीत हासिल की। ऑफिस स्टाफ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ट्रैफिक पुलिस को हराकर जीत अपने कब्जे में की।
क्रिकेट मैच मुकाबला की बात की जाए तो कांटे का मुकाबला हुआ। क्रिकेट 20-20 मैच का मुकाबला बल्लभगढ़ जॉन, सेंट्रल जॉन, ट्रैफिक पुलिस की टीम और एनआईटी जोन, क्राइम ब्रांच, ऑफिस की टीम के बीच हुआ।
मुकाबले में इंस्पेक्टर संदीप मोर की टीम ने बाजी मारी और ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच की जीत अपने कब्जे में ली।
मैच का मुकाबला देखने के लिए मैदान में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के द्वारा किए गए बेहतर प्रदर्शन की सराहना की है।