Panchkula Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय पंचकुला सेक्टर 1 में एनएसएस इकाई द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय शिविर के प्रातः कालीन सत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। सायं कालीन सत्र में इनक्यूबेटर सेंटर द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों ने भाग लेकर जीवन में सफल होने के गुण तथा अपने भविष्य को साकार बनाने की तकनीक सीखने का प्रयास किया। इनक्यूबेटर सेंटर से तनुश्री एवम पंकज ने विद्यार्थियों को अपना भविष्य कैसे संवारा जाय ऐसी तकनीकों से अवगत कराया। कैंप प्रभारी डॉ राकेश पाठक ने बताया कि आगामी दिनों में भी स्वयं सेवकों को फर्स्ट एड, एचआईवी एड्स, ड्रग डि एडिक्शन, ट्रैफिक रूल्स आदि विषयों से अवगत कराया जायेगा। प्रोग्राम ऑफिसर वीना जांगड़ा द्वारा भी विद्यार्थियो को समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रिया, ज्योति, मुस्कान, अनमोल, अनुराग, रवि, मोनू, साहिल, नितेश, ऋषभ, अंकित, लकी, हर्ष, पुखराज, यमराज, कृशन, आदर्श, उमेश, संदीप, रोहन, साबिर, तमन्ना, मुन्नी, खुशी, विकी, अंकित सहित अनेक स्वयं सेवको ने स्वच्छता अभियान तथा कैंप के अनेक क्रियाकलापों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।