Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : वर्तमान कोरोना संक्रमण जन्य महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से उत्पन्न संकट की स्थिति में, नेशनल हाईवे से, अपने घरों की ओर जा रहे, पैदल श्रमिक भाइयों, माताओं, बहनों और बुजुर्गों की सेवा हेतु आज इदं राष्ट्रीय फाउंडेशन (रजि.) फरीदाबाद के स्वयंसेवकों ने श्री गौरव खंडूजा के नेतृत्व में 300 फ़ूड पैकेट्स का वितरण किया।
ज़िला प्रशासन के आदेशानुसार साफ सफाई और आपस मे दूरी बनाए रखते हुए पैदल श्रमिकों को वर्तमान कोरोना संकट से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ घनश्याम वत्स ने इस पुनीत कार्य की अनुमति हेतु ज़िला उपायुक्त महोदय, सचिव, ज़िला रेडक्रोस सोसाइटी एवं सहयोग हेतु श्री राकेश त्यागी जी, श्री हेमराज जी, सेठी भोजनालय एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी भारतवासी हमारे परिवार के सदस्य हैं और संस्था हर प्रकार से उनकी सेवा में 24 घंटे तत्पर हैं। सेवा गट प्रमुख सौरभ, दीपक, मनोज का सहयोग विशेष रूप से सराहनीय है।