Faridabad NCR
भाजपा के भ्रष्टाचार को भगाने के लिए पृथला में कांग्रेस के पक्ष में करें मतदान: रघुबीर तेवतिया
Prithla Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 सितंबर। पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवाद एवं पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने शनिवार को पृथला क्षेत्र के गावों में जोरदार दस्तक दी। उन्होंने अपने प्रचार अभियान की शुरूआत दूधौला गांव के जोगी समाज द्वारा आयोजित चुनावी सभा से की उसके उपरांत सुनपेड, साहुपुरा, जाजरू, सागरपुर, मलेरना व साहपुर, डीग, बहबलपुर व लढ़ौली आदि एक दर्जन से अधिक चुनावी सभाओं में जोरदार स्वागत किया गया। उनका काफिला जहां-जहां से भी निकला लोगों ने सडकों पर आकर उनका पुष्पवर्षा कर व मिठाई खिलाकर अपने खुले समर्थन का ऐलान भी किया वहीं चुनावी सभाओं में पगडी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया।
लोगों के मिले अपार समर्थन से गदगद कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर सिंह तेवतिया ने भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोगों की भारी संख्या और जोश बता रहा है कि पिछले दस साल में पृथला क्षेत्र में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है तथा जाति-धर्म व वर्ग विशेष के नाम पर आपकी भावनाओं के साथ खेला गया गया है लेकिन अब समय आ गया है कि इनके भ्रष्टाचार और अहंकार को वोट की ताकत से तोडने का। क्योंकि लोकतंत्र में वोट ही सबसे बडा हथियार है इसलिए एकजुट हो इस भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार को उखाडकर फेंकें, ताकि लोगों के जीवन में फिर से खुशहाली आ सके। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से पृथला क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में हवा चल निकली है उससे बीजेपी सहित निर्दलीय प्रत्याशी निराश व हताश हंै। क्योंकि अब यहां ओझे हथकंडों से वोट नहीं मिल रहे हैं, वजह ये है कि यह चुनाव भ्रष्टाचार और ईमानदारी पर आकर खडा हो गया है और आप ईमानदारी को चुन रहे हैं जिसकी आवाज समूचे प्रदेश में जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की नीतियों और कार्यप्रणाली से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। वोट मांगने के लिए जनता के बीच जा रही भाजपा के पास सिवाय जुम्लों के गिनवाने के लिए एक भी काम नहीं है। ना ही उसके पास भविष्य के लिए कोई रोडमैप है। जबकि कांग्रेस अपने विकास कार्यों और घोषणापत्र के नाम पर वोट मांग रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आप ईमानदारी व बेईमानी को तराजू में तोलकर ईनामदार व बेदाग छवि के नेता को भारी बहुमत से विजयी जिससे कि पृथला क्षेत्र के नागरिकों के विकास व रोजगार के सपनों को पूरा किया जा सके।