Faridabad NCR
देश की तरक्की के लिए मतदाता जागरूक होकर अपने मत का करें प्रयोग : विधायक सीमा त्रिखा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 25 जनवरी। विधायक सीमा त्रिखा ने कहाकि हर पांच साल में एक बार हमारे लिए लोकतंत्र का उत्सव मानाने का दिन आता है और 2024 में हमे तीन बार इस उत्सव को मानाने का मौका मिलेगा। बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीएवी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य पात्र मतदाताओं, विशेष रूप से नए मतदाताओं के नामांकन को प्रोत्साहित करना और अधिकतम करना है। पात्र जो 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं। इस दिन, लोगों को मतदान के महत्व के बारे में शिक्षित करने और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम देश भर में विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। इसका उद्देश्य भागीदारी को बढ़ावा देना, जनजातीय जागरूकता और लोकतांत्रिक समाज में मतदान के अधिकार का उपयोग करना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि युवाओं द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को धूमधाम, हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। भारत पूरे विश्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र है। जहां जनमत से ही सरकारें चुनी जाती है। उन्होंने कहा कि देश में हर क्षेत्र में तरक्की तो हुई है, लेकिन मतदाता उतना जागरूक नहीं है जितना उसे होना चाहिए। आपके वोट की वजह से ही भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत से विजयी हुई और प्रधानमंत्री मोदी ने देश हित के लिए बड़े बड़े फैसले लिए। अगर मोदी जी प्रधानमंत्री न होते तो न ही कश्मीर में धारा 370 हटती, ना अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होता और ना ही तीन तलाक पर कानून बनते और साथ ही काशी, उज्जैन, सोमनाथ, केदारनाथ, बद्रिनाथ जैसे धार्मिक तीर्थ स्थलों का जीणोद्धार होता। रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते कुछ दिनों का युद्ध विराम करवाकर अपने भारत देश के बच्चों को जो वहां पढ़ने गए हुए थे सही सलामत वापस अपने वतन लेकर आए और हमारे देश के तिरंगे के मान को बढ़ाया। लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है और प्रत्येक व्यस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मतदान करने का पूर्ण अधिकार है। देश में मोदी जी और प्रदेश में मनोहर जी की सरकार दोनों ने हमेशा यही कहा है कि हमारी सरकार देश को समर्पित सरकार है और सबका साथ सबका विकास करते हुए देश को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।
बता दें कि 25 जनवरी 2011 से इन्ही उद्देश्यों की पूर्ति के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। जिससे नागरिकों में निर्वाचकीय/मतदान के लिए जागरूकता पैदा हो और वोट के लिए प्रोत्साहित हों। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रश्नों के माध्यम से अपनी शंकाओं का समाधान भी किया और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।