Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जेसे सरहद पर जवान की ज़रूरत वेसे ही देश को किसान की ज़रूरत हे । कोरोना जेसी वेस्विक महामारी से हमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बचाना हे और इसके लिय सबसे ज़्यादा ज़रूरी हे मास्क और सेनिटाजर से हाथ साफ़ करना । ये बात जजपा नेता और पूर्व प्रत्याशी तिगाँव विधानसभा उमेश भाटी के साथ युवा नेता जगत सिंह भाटी ने ग्राम फज्जुपुर में मास्क और सनिटाइज़र बाटते हुए कही।
उमेश भाटी ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोरोना जेसी बीमारी के साथ जीने की आदत डालनी होगी लेकिन बचाव के साथ दो गज की दूरी , मुँह पर मास्क और सेनिटैजर से बार बार हाथ धोने से हम कोरोना से लड़ सकते हे इसलिय संकोच ना करते हुए हमें इसे अपनी जीवन में ढालना पड़ेगा ।
इस मौके पर चंदर पाल सिंह ,देवी सिंह ,पतराम ,कुलदीप ,राहुल ,सतेंद्र भाटी, जोगेंद्र भाटी, किरण पाल, राकेश, गगन सिसोदिया , श्याम सुंदर ,लोकेश भदौरिया, अवधेश भदौरिया, उपदेश राजावत, हरिओम जादौन, अखिलेश यादव, हिमांशु, सचिन, अरविंद सिंह,सुमित कनोजिया, अजय चौहान आदि साथ थे।