Faridabad NCR
वॉर्ड नंबर 22 की निर्वतमान पार्षद हेमा बैसाल ने स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर छोटी कन्याओं से करवाया ध्वजारोहण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : ग्रीनफील्ड कॉलोनी में वॉर्ड नंबर 22 के पूर्व पार्षद कैलाश बैसला के कार्यालय पर आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि निर्वतमान मेयर नगर निगम फरीदाबाद सुमन बाला रही। वहीं वॉर्ड नंबर 22 की निर्वतमान पार्षद हेमा बैसाल भी मौजूद रही। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सबसे पहले छोटी कन्याओं ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद सभी लाेगों ने मिलकर भारत माता की जय के नारे लगाए। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को महिलाओं के ऊपर समर्पित किया गया। मौके पर काफी संख्या में महिलाएं भी नजर आई। सभी ने तिरंगा झंडा लहराकर भारत माता की जय, वंदेमातरम, वीर सेनानी, अमर बलिदानी अमर रहें के नारे लगाए। इस मौके पर स्कूली छात्राओं ने नारी शक्ति के ऊपर कई कविताएं प्रस्तुत किए। जिन्हें मुख्य अतिथि निर्वतमान मेयर नगर निगम सुमन बाला ने प्राइज देकर सम्मानित किया। इस मौके लोगों को संबोधित करते हुए निर्वतमान मेयर नगर निगम फरीदाबाद सुमन बाला ने कहा कि देश की महिलाए आज पुरुषों से कही आगे निकल चुकी है। आज के समय नारी शक्ति केवल घर के कामों और परिवार में ही नहीं उलझ के रहती है बल्कि पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर हर फील्ड में आगे निकल रही है आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दिया हुआ नारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं को लोग आगे लेकर चल रहे है। खेलों में हमारी हरियाणे की छोरियों ने कमाल कर रखा है। कार्यक्रम में निर्वतमान पार्षद हेमा बैसाल ने कहा कि महिलाएं देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, हमें उनका सम्मान करना चाहिए. भारत की तरक्की के लिए महिलाओं का सम्मान जरूरी है। इस मौके पर पूर्व पार्षद कैलाश बैसला ने कहा कि आज उनके वॉर्ड 22 के दयालनगर में सुबह सैकड़ों की संख्या में लोगों ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया और आजदी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर समाजसेवी व ग्रीनफील्ड कॉलोनी आरडब्लयू की प्रधान डाॅ नेहा चौधरी ने आए हुए सभी सीनियर सिटिजन महिलाओं और बच्चों का आने पर धन्यवाद किया। इस मौके पर सी ब्लॉक से जेसी बिष्ट, संजीव कर्ण, जेएस बाबा, सुभाष यादव बंसीवाल कुमार, विद्या सागर, हरीश गोगना, कमल वाधवा, सौरभ अग्रवाल, स्मिता अजय दीप सिंह, स्मृति सेठी नीलम गुप्ता, लाल सिंह सोनी निर्मला भाटिया, सीमा जैन, कविता पाठक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।