Connect with us

Faridabad NCR

शीतकालीन सत्र में ओ.पी.एस बहाल ना होने पर 26 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के घेराव की चेतावनी

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा में 2006 के बाद नियुक्त कर्मचारियों/ अधिकारियों के लिए 2018 से लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रही है इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र धारीवाल के नेतृत्व में संघर्ष समिति द्वारा प्रदेश में लगातार पेंशन आंदोलन चलाया का रहा है जिला सचिवालय पर हजारों की संख्या में पहुँचे सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने पुरानी पेंशन नीति की बहाली के लिए जोरदार प्रदर्शन किया जिसकी अध्यक्षता संघर्ष समिति के जिला प्रधान राजेश भाटी और मंच संचालन सुनील पाराशर व देवेन्द्र गौड़ ने किया। जिला प्रधान राजेश भाटी ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पेंशन बहाली संघर्ष समिति सम्बंधित नैशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रयास से चार राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और पंजाब में पुरानी पेंशन नीति बहाल हो चुकी है और हिमालय में पुरानी पेंशन नीति को बहाल ना करने पर कर्मचारियों ने संगठित हो सत्तासीन दल को सत्ता से बाहर करने का काम किया। संघर्ष समिति को समर्थन देने पहुँचे सभी संगठनों ने गठबंधन सरकार से प्रदेश में आगामी शीतकालीन सत्र में पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की मांग मांग की और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीतकालीन सत्र में गठबंधन सरकार पुरानी पेंशन बहाल नही करती तो संघर्ष समिति 26 फरवरी 2023 को बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी। इस अवसर पर प्रदर्शन में पहुंचे बिजली विभाग से सियाराम, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन से सुंदर, आईटीआई से रविंद्र अत्रि ट्रेजरी से वीरेंद्र सिंह, हसला से प्रधान संदीप चौहान, मनुस्मृति, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ से प्रधान भीम सिंह, हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन से हरविंदर यादव, हरियाणा प्राथमिक टीचर एसोसिएशन के प्रधान चतर सिंह, महासचिव रामेश्वर यादव, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ फरीदाबाद के प्रधान विजय मुदगिल, महासचिव सुनील पाराशर हजरस के प्रधान समय सिंह, पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के प्रधान विजेंद्र धारीवाल, राज्य सचिव प्रतिभा चौहान, राज्य सलाहकार ऋषि देव स्वामी, कार्यसमिति सदस्य राजेश, पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा जिला फरीदाबाद के महासचिव विनोद राठी, कोषाध्यक्ष जयवीर भाटी, उपाध्यक्ष सिकंदर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदकिशोर, महिला इकाई पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा,फरीदाबाद की जिलाध्यक्ष श्रीमती पिंकी भड़ाना व सदस्य गायत्री शर्मा ने एक स्वर में कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली का वादा करने के बावजूद गठबंधन सरकार प्रदेश के कर्मचारियों से वादाखिलाफी कर रही है जिसको लेकर प्रदेश के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है अगर शीतकालीन सत्र में पुरानी पेंशन बहाल नही की जाती तो संघर्ष समिति 26 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर आर पार के आंदोलन होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी गठबंधन सरकार की होगी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com