Faridabad NCR
सीबीएसई रिक्रूटमेंट एक्जाम में दूसरे की जगह दे रहा था परीक्षा, मामला दर्ज,आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : मीना बत्रा, उपकेंद्र अधीक्षक, गीता बाल निकेतन स्कूल ब्लॉक ई NIT फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 20 अप्रैल को स्कूल में सीबीएसई रिक्रूटमेंट (जूनियर अस्सिटेंट एवं सुपरीटेंडेंट) के लिए इवनिंग शिफ्ट में एग्जाम था। परीक्षा के दौरान एक कैंडिडेट रिंकू का बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट मिसमैच पाया गया, जिसका दोबारा से फिंगरप्रिंट चैक किया गया तो भी मैच नहीं हुआ, पूछताछ में पाया गया कि रिंकू की जगह कृष्ण परीक्षा देने आया था। जिस शिकायत पर थाना एसजीएम नगर में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी टाउन नंबर 3 की टीम ने रिंकू वासी गांव खरहर बहादुरगढ़ झज्जर व कृष्ण वासी भीर झुंझुनू राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में सामने आया कि रिंकू की बहन की ननद की शादी नारनौल में थी, जहां पर कृष्ण भी आया हुआ था, वहीं पर रिंकू व कृष्ण की मुलाकात हुई। कृष्ण परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। रिंकू ने सीबीएसई रिक्रूटमेंट (जूनियर अस्सिटेंट एवं सुपरीटेंडेंट) के लिए फॉर्म भरा हुआ था। जिसकी 20 अप्रैल को फरीदाबाद में परीक्षा थी। जिस पर रिंकू ने कृष्ण से संपर्क किया और कृष्ण, रिंकू की जगह पेपर देने एग्जाम सेंटर में गया था।
दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है