Faridabad NCR
एनआईटी की दर्जनों कालोनियों में जल्द दूर होगी पानी की समस्या : नगेंद्र भड़ाना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनआईटी क्षेत्र की डबुआ कालोनी, डबुआ गांव, गाजीपुर गांव, उत्तम नगर, नंगला गांव, नंगला एंक्लेव-1, 2, उडिय़ा कालोनी व सुंदर कालोनी में अब पानी की समस्या का जल्द समाधान हो जाएगा। डबुआ कालोनी 17 नंबर चुंगी के पास सूर्य नारायण मंदिर पर बने पानी का बूस्टर बनकर तैयार हो चुका है, बिजली विभाग से हरी झंडी मिलते ही इसे जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने बिजली निगम के एस.ई. नरेश कक्कड़ से मुलाकात की और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत करवाया और बताया कि अपने विधायक कार्यकाल में उन्होंने यह बूस्टर लगवाया की प्रक्रिया पूरी की थी और अब यह बूस्टर तैनात है, बस इस बूस्टर पर 350 केवी का बिजली मीटर लगना शेष है, सिक्योरिटी राशि (12 लाख) निगम द्वारा जमा करवाई जा चुकी है, जबकि डिमांड नोटिस नगर निगम से आना बाकि है। उन्होंने बताया कि इस बूस्टर के शुरू होने से क्षेत्र की अनेकों कालोनी के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी, इस पर एसई श्री कक्कड़ ने इस कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी एक्सईएन गौरव को सौंपी और निगम के चीफ साहब से बात की, जिन्होंने कहा कि वह 32 लाख का डिमांड नोटिस साइन करके बिजली विभाग को भिजवा देंगे, जिसके बाद इस बूस्टर पर मीटर लगाने का काम शुरू हो सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस प्रक्रिया में 20 दिन का समय लगेगा और इसके बाद मीटर लग जाएगा और बूस्टर शुरू हो जाएगा। पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने बिजली निगम के एसई नरेश कुमार कक्कड का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नगर निगम और बिजली निगम में बेहतर अफसर तैनात किए है, जो आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने लोगों को विश्वाास दिलाया कि एनआईटी क्षेत्र में जहां-जहां पानी की किल्लत है, वहां-वहां पानी की पर्याप्त आपूर्ति के लिए वह जनता और सरकार के बीच कड़ी बनकर जनता की समस्याओं को दूर करवाने के लिए कार्य कर रहे है।