Connect with us

Faridabad NCR

भारी बारिश के कारण जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जल आपूर्ति होगी प्रभावित: निगमायुक्त जितेंद्र दहिया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 जुलाई। जिला में भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई स्थिति के बीच निगमायुक्त जितेंद्र दहिया ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ आज वीरवार को यमुना नदी के साथ लगते हुए क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा पाया कि यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण आस-पास के क्षेत्रों में पानी भरने की वजह से रेनीवेल लाइन नंबर 4,5,6,7 और 8 प्रभावित हुई हैं। जिसकी वजह से निम्नलिखित क्षेत्रों में अगले 48 घण्टों तक राजीव कॉलोनी सेक्टर-55, झाड़सेतली, एफ ब्लॉक संजय कालोनी, दया शंकर गिरी वाली पॉकेट, 33 फीट रोड, सेक्टर-52 के दोनों तरफ, पर्वतीया कॉलोनी, ललित मंडी, जवाहर कॉलोनी, सुंदर कॉलोनी, राधा कृष्ण मंदिर वाली पॉकेट, हनुमान मार्ग मायाकुंज, संजय एन्क्लेव, मस्जिद मोहल्ला, जवाहर कॉलोनी, सारन गांव, मणि की टाल 27 फीट रोड डी ब्लॉक, गली नंबर 7 और 8 ई ब्लॉक, डिस्कवरी स्कूल पॉकेट ई ब्लॉक, शिव मंदिर पॉकेट ई ब्लॉक, डिस्पेंसरी वाली पॉकेट राम फल मंडी क्षेत्र, 27 फीट रोड, ए और बी ब्लॉक, डबुआ कॉलोनी, रति राम मार्ग गाज़ीपुर रोड, जुला फैक्ट्री, पूरन एन्क्लेव, भूड कॉलोनी गली नंबर 1 से 6, बसेलवा कॉलोनी, अहीर वारा, बाराई वारा, बाबा नगर, शीक वारा, ठाकुर वाड़ा, खत्री वाड़ा, गाडी मुहल्ला, सैयद वाड़ा, बासा पारा, भीम बस्ती, गांधी कॉलोनी, बाड़ मुहल्ला, सेक्टर-19, शास्त्री कॉलोनी, गोपी कॉलोनी, राजा गार्डन, सेक्टर-16, 16ए, 17, 14, 15 गाँव अजरौंधा, मकान नंबर 1 से 99, 500 से 600, पॉकेट ऑफिसर्स कॉलोनी, एन.एच-5 ब्लॉक ए, बी, जे, भगत सिंह कालोनी, निशान हट, बोध विहार और ईएसआई बूस्टिंग- एन एच-3 ब्लॉक-ए, बी, सी, एफ, जी, एच, एसजीएम नगर-ब्लॉक-ए एंड पी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, फ्रंटियर कालोनी, राहुल कालोनी सैनिक कॉलोनी, और अरावली विहार, सेक्टर-48, एसजीएम नगर, ब्लॉक-बी, सी, ई, डी, राजस्थानी कलोनी-1,2, आदर्श कालोनी में जल आपूर्ति प्रभावित होगी।

निगमायुक्त जितेंद्र दहिया द्वारा इन क्षेत्रों के निवासियों से अपील की गयी कि वे पानी का सीमित मात्रा में प्रयोग करें ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com