Faridabad NCR
वैक्सिनेशन द्वारा ही कोरोना से जंग जीत सकते है : साई धाम
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 जनवरी। शिरडी साई बाबा टैंम्पल सोसाइटी सेक्टर 86, फरीदाबाद में जिला स्वस्थ्य विभाग और फरीदाबाद प्रशासन द्वारा शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी के प्रागण में कोविड वैक्सिीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में 15 से 18 वर्ष के छात्रों एवं 18+ के व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। कैंप में 60+ को बुसटर डोज का टीका भी लगाया गया। कुल 134 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। भारत कॉलोनी से आई मेडिकल टीम डॉ. सोनम अरोड़ा, डॉ. सन्नी दहनवाल, ओम प्रकाश, हरिश द्वारा कोविड वैक्सिीनेशन किया गया। इस टीकाकरण के दौरान कोविड प्रोटोकोल का पालन किया गया। DPS ग्रेटर फरीदाबाद से रोहित जैनेन्द्र जैन एवं रोटरी क्लब संस्कृति से चार्टर प्रेसिडेंट Rtn. लव वीज ने कैंप की अध्यक्षता की। शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसाइटी अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि साई धाम हमेशा से ही सामाजिक और धार्मिक कार्य में आगे रहता है। 23 जनवरी 2022 को ब्लैड डोनेशन कैंप का भी साई धाम फरीदाबाद में आयोजन किया जाएगा। सभी महानुभावों से अनुरोध है कि रक्तदान देकर कृतार्थ करें। अगला कोविड वैक्सिीनेशन कैंप 21 जनवरी 2022 को साई धाम में लगाया जाएगा। कैंप का समय प्रात: 10 बजे से 3 बजे रहेगा।