Connect with us

Faridabad NCR

फ़रीदाबाद नगर निगम को क्लीन-टाउन, ग्रीन-टाउन में बदलने के सपने को करेंगे पूरा : पंडित मोहन लाल बड़ौली

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 27 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद नगरों में तेज गति से विकास होने का दावा किया। फरीदाबाद में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने फरीदाबाद नगर निगम के लिए तैयार किए गए संकल्प पत्र की मुख्य-मुख्य बातें रखी। श्री बड़ौली ने कहा कि भाजपा का यह संकल्प पत्र फरीदाबाद के नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला और जनभावनाओं के अनुसार तैयार किया गया संकल्प पत्र है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर व्यक्ति के लिए न्याय करने वाली सरकार है। इस मौके पर संकल्प पत्र कमेटी के चेयरमैन एवं कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद रहे।

श्री बड़ौली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संकल्प पत्र के एक-एक वादों को गारंटी के साथ पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य मानसून से पहले गड्ढों को भरना है ताकि जलभराव से बचा जा सके। मेवला-महाराजपुर अंडरपास, ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास और ग्रीनफील्ड अंडरपास जैसी मुख्य सड़कों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। श्री बड़ौली ने कहा कि हम हर गली उन्नत गली योजना शुरू करेंगे जिसके तहत जवाहर कॉलोनी, सारन, पावित्य कॉलोनी, पाली रोड, बड़खल गांव, अंखिर गांव, एसजीएम नगर और संजय कॉलोनी जैसे मार्गो पर सड़क रखरखाव और जल निकासी प्रणाली की सफाई पर खास ध्यान दिया जाएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि  सीवर सुधार अभियान के तहत पूरे शहर के प्रमुख इलाकों के सीवरेज की साल में दो बार सफाई, गोंछी ड्रेन की सफाई प्राथमिकता के आधार पर एक निश्चित समय सीमा के तहत की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 78, 79, 81, 82, 83, 84, 85, 86 और 87 की ऊंची इमारतों को मुख्य सीवर लाइन से जोड़ेगा, जिससे वर्षों से लंबित बुनियादी ढांचे की समस्या हल हो जाएगी।

पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि ‘‘निर्मल फरीदाबाद अभियान’’ चलाकर कचरा निपटान प्रणाली को तत्काल और दीर्घकालिक सुधारों के माध्यम से सशक्त किया जाएगा, जिससे फ़रीदाबाद नगर निगम को क्लीन-टाउन, ग्रीन-टाउन में बदलने के सपने को पूरा कर सकेंगे। पूरे शहर में 90 दिनों के भीतर खुले स्थानों में जमे कचरे को हटाया जाएगा और क्षेत्र को साफ-सुथरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों के लिए नगर निगम में स्वीकृत पदों को नियमित भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरा जाएगा। राज्य सरकार के साथ मिलकर नए कचरा संग्रहण टेंडरों की मंजूरी सुनिश्चित की जाएगी और पिछले ठेकेदार से संबंधित विवादों का समाधान किया जाएगा। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण सेवाओं का विस्तार भी किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्रों में सीसीटीवी के तहत निगरानी बढ़ाई जाएगी। डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, बड़खल गांव, फतेहपुर चंदीला, बसेलवा कॉलोनी पर विशेष फोकस रहेगा। पूरे नगर निगम क्षेत्र में हर महीने एंटी-पेस्ट फॉगिंग करवाएंगे ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता बनी रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रमुख बाजारों के पास बहुमंजिला कार पार्किंग का निर्माण, पार्कों में सौर-ऊर्जा वाले ट्यूबवेल स्थापित करेंगे ताकि हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिले और जल आपूर्ति सुनिश्चित हो।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जीवन बिजली सुरक्षा योजना के तहत सभी वार्डों में बिजली के तारों को व्यवस्थित किया जाएगा और खुले तारों को सुरक्षित किया जाएगा। इसे वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 5 तक प्राथमिकता के आधार पर काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा निगम क्षेत्र में 24 घंटे बिजली और पानी की आपूर्ति को सुनिश्चित करेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हर प्रमुख चौक पर विशिष्ट ऑटो स्टैंड बनाए जाएंगे ताकि यातायात एवं ट्रैफ़िक जाम में सुधार हो। इसके अलावा हमारा लक्ष्य प्रत्येक वार्ड में राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करना। मुख्य बाज़ार में साफ़ शौचालय का निर्माण कराया जाएगा, सब्जी और फल रेहड़ीवालों के लिए एक अलग क्लस्टर बनाएंगे जिससे बाजारों में अतिक्रमण को रोका जा सक।

श्री बड़ौली ने कहा कि फरीदाबाद में यातायात जाम की समस्या को हल करने के लिए, हम “सफ़र सुविधा मिशन“ लागू करेंगे, जिसमें एकीकृत ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली (आईटीएमएस ) की स्थापना खासतौर पर बड़खल चौक, अजरौंडा चौक, बाटा चौक, बीपीटीपी चौक और ओल्ड फरीदाबाद में होगी, जिसमें स्मार्ट सिग्नल और रियल-टाइम मॉनिटरिंग होगी। सभी ट्रैफिक लाइटों की मरम्मत और रखरखाव कार्य को दिसंबर 2025 तक पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनआईटी 1, एनआईटी 5, ओल्ड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए एक विशेष अतिक्रमण विरोधी अभियान भी चलाया जाएगा।

एक सवाल पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस मुक्त भारत का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस कहीं भी दिखाई नहीं दे रही। जनता ने पूरे प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में प्रदेश के लोगों ने भाजपा को ही लगातार तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है। श्री बड़ौली ने कहा कि जनता निकाय चुनाव में भी भाजपा को जनसेवा का अवसर देगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार कल्याणकारी निर्णय लेकर हर वर्ग का ख्याल रख रही है। पूरे प्रदेश में माहौल भाजपा के पक्ष में बना हुआ है। हरियाणा के मतदाता कांग्रेस का हाल दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसा ही करने वाले हैं।

प्रेसवार्ता में निकाय चुनाव संकल्प समिति के चेयरमैन एवं  कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी, खाद्य मंत्री राजेश नागर, विधायक सतीश फागना, विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा, भाजपा जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स, भाजपा ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पूर्व विधायक नरेन्द्र गुप्ता, अनुसाशन समिति की प्रदेश अध्यक्ष नीरा तोमर, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहरा, राजीव जेटली, जिला मिडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, राज मदान, आभाष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com