Faridabad NCR
हम अपने ग्रामीणों को नाहक परेशान नहीं होने देंगे : राजेश नागर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांवों तिगांव, सदपुरा और बुखारपुर के सैकड़ों लोगों ने आज विधायक राजेश नागर को एक ज्ञापन सौंपा और उनके खेतों से बिजली की लाइनों को न खिंचवाने की अपील की।
ग्रामीणों ने विधायक राजेश नागर को बताया कि उनके पास छोटी छोटी जमीनों के टुकड़े पड़े हैं जिनपर किसी प्रकार खेती कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। लेकिन बिजली निगम उनके खेतों पर बिजली की 400 किलो वाट और 220 किलोवाट लाइन बिछाकर उन्हें बर्बाद करने पर आमादा है। इसके पहले बिजली निगम ने न कोई पूर्व सूचना, नोटिस आदि दिया और न ही किसी अखबारों में नोटिस छपवाया और न ही हमसे किसी प्रकार आपत्ति मांगी गई। इसके उलट किसानों की जमीनों पर गड्ढे खोदकर पोल लगाने का काम शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह दूसरे क्षेत्रों में जा रही बिजली की लाइनों से इन गांववालों को कोई लाभ नहीं है ऊपर से इन लाइनों से 100-100 फुट दूरी तक कोई खेती आदि के कार्य नहीं हो सकेंगे साथ ही किसी भी दुर्घटना का अंदेशा भी हमेशा बना रहेगा। जिससे उन्हें छुटकारा दिलाया जाए। ग्रामीणों ने विधायक नागर को बताया कि उनके क्षेत्र में पहले ही 11000 वाट और 400 वाट की लाइनें बिछाई हुई हैं जिससे उनकी जमीनों पहले की बड़ी मात्रा में प्रयोग में नहीं आ रही हैं अब और लाइनें डालकर उन्हें बर्बाद किया जा रहा है। जिससे उनका जीवनयापन मुश्किल हो जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि पहले से ही संकट में जूझ रहे लोगों को इन लाइनों के पड़ जाने के बाद रोजी रोटी की दिक्कतें आ जाएंगी।
विधायक राजेश नागर ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह बिजली मंत्री से मिलकर इस बारे में जल्द ही हल निकलवाएंगे।उन्होंने कहा कि वह खेतों के बजाय रेलवे लाइनों के साथ बिजली की लाइनों को ले जाने या खेतों को बचाकर लाइनों को ले जाने अथवा कोई और जो भी संभव होगा, वह रास्ता निकलवाएंगे। लेकिन आपको परेशानी नहीं होने देंगे।
इस अवसर पर विक्रम प्रताप नागर, दयानंद नागर वरिष्ठ भाजपा नेता, चौधरी रणबीर नागर, करतार सिंह नागर, मास्र जितेंद्र नागर, चौधरी देवी राम नागर, रतन पाल नागर, सतवीर खलीफा, विजय नागर, बिल्लू पहलवान, सतीश नागर, ओमपाल सिंह, चौधरी रणधीर सिंह, रवि पाल, रमेश पाल, अजय सिंह, चांद सिंह, सूरजमल, रणधीर सिंह, ईश्वर दयाल, चौधरी मास्टर महावीर सिंह, चौधरी धर्मवीर सिंह, चौधरी धनवीर सिंह, रणवीर सिंह, कुलदीप सिंह, सिद्धांत श्रॉफ, शेरपाल हुड्डा, सुरेश कुमार, महावीर उर्फ लल्लू, सौरव श्रॉफ आदि मौजूद रहे।