Faridabad NCR
बलजीत कौशिक को साथ लेकर फरीदाबाद में कांग्रेस को करेंगे मजबूत : करण दलाल

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के पूर्वमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करण सिंह दलाल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी देश-प्रदेश में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए आमजन के हक-हकूक की आवाज को सडक़ से लेकर संसद तक बुलंद करने का काम कर रही है। अब समय आ गया है कि जब 12 सालों के लम्बे अंतराल के बाद हरियाणा के सभी जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है, ऐसे में हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह दायित्व बनता है कि सभी मिलकर जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए कांग्रेस संगठन को और मजबूती प्रदान करे। पूर्वमंत्री श्री दलाल आज अपने सेक्टर-10 स्थित निवास पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलजीत कौशिक के सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह में कांग्रेसजनों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप पूर्व पार्षद जगन डागर, अनिल शर्मा, मनोज अग्रवाल, योगेश ढींगड़ा, रोहित सिंगला, रिंकू चंदीला, रेनू चौहान, राजाराम ठाकुर, विनोद कौशिक, राजेश आर्य, उमेश कौशिक, डा. सौरभ शर्मा, संजय सोलंकी, विकास फागना, संचित कोहली, सुदेश डागर, बलवीर बघेल, राहुल नागर, यश तंवर, अशोक रावल, ललित बंसल, सुभाष कटारिया, विनय शर्मा, बलवंत सिंह, जोगेंद्र डागर, प्रदीप डागर, दयाचंद मास्टर, राजकुमार चौहान आदि मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्वमंत्री करण दलाल ने कहा कि आज देश-प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन से दुखी आ चुकी है, लोग मूलभूत सुविधाओं को त्रस्त हो रहे है, लेकिन भाजपाई केवल कागजों में विकास का राग अलाप कर लोगों को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में फरीदाबाद में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ, यहां तक की कांग्रेस सरकार में हुए विकास कार्याे की मरम्मत तक यह सरकार नहीं करवा पाई। श्री दलाल ने बलजीत कौशिक को उनके जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तत्परता से उनके साथ जुटे रहेंगे और पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने पूर्वमंत्री करण दलाल का स्वागत करने पर आभार जताते हुए कहा कि करण दलाल हमारे पार्टी के मजबूत स्तम्भ है और आज उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों के साथ उनका स्वागत कर जो मान सम्मान दिया है, उसके लिए वह उनके आभारी रहेंगे और सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आम जन की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे।