Faridabad NCR
डी.ए.वी कॉलेज में वेबीनार- “साइबर सिक्योरिटी एंड वैलनेस” का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद के वाणिज्य विभाग (जी आइ ए) द्वारा 24 जून 2021 को साइबर सिक्योरिटी एंड वैलनेस विषय पर वेबीनार का सफलतापूर्वक आयोजन विभागाध्यक्षका डॉ अर्चना भाटिया की देखरेख में किया गया। इस सेमिनार की विशेषज्ञ डॉ भावना छिब्बर उप प्राध्यापिका ‘गुरुग्राम ग्लोबल हाइट्स स्कूल’ ने साइबर सिक्योरिटी, सिक्योर नेट बैंकिंग, मेल बोम्बिंग, स्प्रेडिंग वायरस, साइबर क्राइम, सिक्योरिटी अवेयरनेस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां सांझी की। वेबीनार में कॉलेज की प्राध्यापिका डॉक्टर सविता भगत, सीनियर प्रोफेसर श्री मुकेश बंसल, सहायक प्रोफेसर डॉ अंजू गुप्ता व डॉ अर्चना सिंघल भी उपस्थित रहे। वेबीनार की संयोजिका मिस नीति नागर तथा सह संयोजिका मिस दिव्या व मिस वंदना नांगिया के प्रयासों से वेबीनार को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया! तकनीकी सलाहकार के रूप में श्री प्रमोद कुमार जी भी उपस्थित रहे! वेबीनार में 100 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा खूब सराहना की।