Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में हुआ “साप्ताहिक फाइन आर्ट्स कार्यशाला” का सफल आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद में आदरणीय प्राचार्य डॉ सी. एस. वशिष्ठ के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में “साप्ताहिक फाइन आर्ट्स कार्यशाला” का आयोजन किया गया। यह आयोजन अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़ में होने वाले क्षेत्रीय युवा महोत्सव के मद्देनजर विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करने के लिए किया गया।
कार्यशाला का संचालन, आयोजन समिति डॉ राजविंदर कौर, डॉ अंकिता, श्रीमती निशा (हिंदी) और श्रीमती उर्मिला पुष्कर द्वारा किया गया। फाइन आर्ट विशेषज्ञ की भूमिका अदा करते हुए श्री योगेश ने फाइन आर्ट की विभिन्न विधाओं जैसे की पेंटिंग, पोस्टर, मेंहदी, कार्टूनिंग, कोलाज, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, क्ले मॉडलिंग और रंगोली की बारीकियों, सृजनात्मक शैलीयों एवं प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण के बारे में विदित कराते हुए विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारा। कार्यशाला के उपरांत प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों के आधार पर आशीष, दुष्यंत, रिशु, पवन, श्वेता, सुषमा, सफलता और कोमल को क्षेत्रिय युवा महोत्सव में फाइन आर्ट्स प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया गया। महाविद्यालय के सौजन्य से विद्यार्थियों को कार्यशाला में अभ्यास एवं महोत्सव में प्रदर्शन के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवायी गई।
सभी चुने गए प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ सी. एस. वशिष्ठ ने महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सबीना सिंह, डॉ शैलेश्वर कौशिक, डॉ दिनेश जून, डॉ ज्योत्सना, डॉ उपासना, डॉ कमल कुमार, डॉ शालिनी शर्मा, डॉ शशि कुमार, डॉ प्रतिभा चौहान, डॉ विवेकानंद, डॉ जोरावर, डॉ दविंदर, डॉ सरिता, डॉ ईशा एवं अन्य प्राध्यापकों ने कार्यशाला के आयोजन के दौरान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा बेहतर प्रदर्शन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देकर आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।