Faridabad NCR
प्राकृतिक को हम जो देंगे वो हमें सो गुना वापस देंगी : ह्यूमन राइट मिशन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : ह्यूमन राइट मिशन संस्था के 9वें स्थापना दिवस पर लोकडाउन के चलते सेक्टर 12 सेंट्रल प्लाज़ा पार्क में जामुन के पोधे लगायें गए व सभी लोगों को जागरूक किया कीं जों लोग पोधे लगाते हैं उनको उन पोधो कीं विशेस्कर अच्छी देखभाल करनी चाहिए पोधो को कम से कम 6 महीनो तक समय पर पानी खाद आदि देना चाहिए हर साल लाखों पोधे लगायें जातें हैं ओर कितने पोधे बिना देखभाल के सूख जाते हैं
आज 13.06.2020 को हृयूमन राईट्स मिशन के स्थापना दिवस पर यूथ टीम हृयूमन राईट्स मिशन फरीदाबाद के युवा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सैनी ने 13/6/2019 को भी पोधे लगाए थे ओर पूरे साल उनकी देखभाल व पानी की व्यवस्था करी आज वो सारे पोधे सही सलामत है ओर लोगों को जगरूकता सन्देश दिया के इस कोविड 19 की महामारी में सभी को मास्क लगाना ज़रूरी है सभी को सोसीयल डिसटेंनसी का पालन करना होगा व अपने हाथ साबुन से कम से कम 20 सेकेण्ड तक धोए मास्क ना लगाने पर ज़िला प्रशासन की टीम 500 का जुर्माना अथवा चालान काट सकती है तो घर से बाहर जाते समय चाहे कार में या मोटर साइकल पर या पेदल हो सभी को मास्क लगाना ज़रूरी है तो फिर हम सबको प्रदूषण के खिलाफ पौधे लगा कर स्वच्छ हवा मिल सकती हैं। आऔ हम सब मिल कर अपने नाम का पोधा लगाये। ताकि आने वाली पीढी साफ हवा मे जिन्दा रह सके।