Faridabad NCR
जिला प्रशासन द्वारा आम जन की भागीदारी से अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए जारी किया गया 9540105400 व्हाट्सएप नंबर : जिलाधीश विक्रम सिंह
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 08 मई। जिलाधीश विक्रम सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा व्हाट्सएप नम्बर – 9540105400 आमजन की भागीदारी से अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए जारी किया गया है। इस व्हाट्सएप नम्बर- 9540105400 के जरिये अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए भागीदार बनाने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा और ज्यादा सूचना देने वाले भागीदार को विशेष उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
जिलाधीश विक्रम सिंह ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तर पर अधिकारी फ्रंट में आकर माइक्रो लेवल तक इंटेलिजेंस बढ़ाए और सीआईडी के इनपुट पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।
जिलाधीश ने कहा कि जिला फरीदाबाद में लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाताओं को प्रलोभन के लिए अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए सख्ती होनी चाहिए। जिला स्तर पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी,आबकारी विभाग के अधिकारी फ्रंट में आकर माइक्रो लेवल तक इंटेलिजेंस बढ़ाए। ताकि जिला फरीदाबाद में अवैध शराब तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सके।
जिलाधीश विक्रम सिंह पुलिस और प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारियों को उत्तर प्रदेश और दिल्ली पड़ोसी राज्यों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश देते हुए कहा कि दोनों पड़ोसी राज्यों में अब तक जब्त शराब मूल रूप से किस राज्य से वहां पहुंची, उसकी जानकारी ली जा रही है। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और यूपी की सीमा लगती है, वहां पर पहले की अपेक्षा अधिक सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने जिला से प्राप्त डेटा का जिक्र करते हुए कहा कि अब की गई सख्ती आगामी विधानसभा चुनाव तक काम आएगी।
जिलाधीश विक्रम सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपना नेटवर्क बढ़ा कर ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अपना इंटेलिजेंस नेटवर्क बढ़ाएं और पुराने लोगों से सम्पर्क बनाए रखें।
– अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने में फरीदाबाद जिला पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि जिला में अवैध शराब सप्लाई करने वालों के खिलाफ प्रशासन को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के आज बुधवार तक 01 करोड़ 21 लाख 77 हजार 715 रुपए मूल्य से अधिक की 23 हजार 673.38 लीटरअवैध शराब पकड़ी गई है। इसके साथ ही अलग-अलग टीमें बनाकर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी स्थान पर अवैध रूप से शराब की सप्लाई न हो इसके लिए आबकारी विभाग द्वारा छह स्थानों पर नाके लगाकर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
विक्रम सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद जिला में अवैध रूप से शराब सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा जिला में भाटी माईन मांगर, सूरजकुंड, बदरपुर बॉर्डर, दुर्गा बिल्डर के सामने, बसंतपुर और छांयसा में छह नाके लगाए गए हैं। इन नाकों पर 8-8 घंटे के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि रात और दिनभर कार्रवाई में चैकिंग अभियान के दौरान चेकिंग टीमों द्वारा अवैध शराब बरामद की जा रही है। वहीं इन मामलों में आज बुधवार तक 484 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं।