Faridabad NCR
धरने पर बैठी बेटियों के मन की बात कब सुनेंगे प्रधानमंत्री मोदी : ललित नागर
ललित नागर ने कहा कि महिला खिलाडिय़ों के इस दुख के समय में वह उनके साथ खड़े है और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वह और कांग्रेस उनके साथ च_ान की तरह मजबूती के साथ खड़ी रहेगी। इस अवसर पर समाजसेवी वरुण श्योकंद, धीरज यादव सरपंच, योगेश वत्स सीही गांव, नलिन हंस सेक्टर-22, कुणाल सब्बरवाल एडवोकेट सुप्रीमकोर्ट, गंगाराम नेताजी, संजय कौशिक चेयरमैन, कमल चंदीला सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।