Connect with us

Faridabad NCR

पृथला क्षेत्र के बेहतर भविष्य को लेकर लडूंगा विधानसभा चुनाव : सुरेंद्र तेवतिया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पृथला विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी एवं पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया के मच्छगर स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के 104 गांवों के मौजिज लोगों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में गांवों के मौजिज लोगों ने सर्व सम्मति से सुरेंद्र तेवतिया को पृथला क्षेत्र से चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया। सम्मेलन में उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर सुरेंद्र तेवतिया को अपना उम्मीदवार चुना और उन्हें विश्वास दिलाया कि इस चुनावी रण में क्षेत्र की जनता उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। क्षेत्र की सरदारी द्वारा लिए गए इस निर्णय को सुरेंद्र तेवतिया ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि उनके लिए समाज का आदेश सर्वाेपरि है इसलिए वह इस निर्णय का सम्मान करते है और चुनावी मैदान में मजबूती से उतरेंगे। सम्मेलन में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि वह पिछले 30 वर्षाे से सक्रिय राजनीति में रहकर लोगों की सेवा में समर्पित है और पृथला क्षेत्र उनका परिवार है और उन्होंने एक लायक बेटे की तरह क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में अपनी भागेदारी निभाई है, लेकिन उन्हें बहुत दुख होता है, जब क्षेत्र का युवा रोजगार के लिए धक्के खाता नजर आता है क्योंकि पृथला क्षेत्र एक औद्योगिक हब के रूप में विकसित हो रहा है, ऐसे में यहां रोजगार की अपार संभावनाएं है, लेकिन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते युवा धक्के खाने को विवश है। श्री तेवतिया ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना आर्शीवाद देकर चंडीगढ़ भेजा तो युवाओं को रोजगार दिलवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि वह पिछले दस सालों से पृथला क्षेत्र के कोने-कोने में घूम चुके है और क्षेत्र की समस्याओं से भली भांति परिचित है, ऐसे में इस क्षेत्र की विकास की धुरी को वह पहचान चुके है, अगर जनता ने मौका दिया तो वह योजनाबद्ध तरीके से इस क्षेत्र का विकास करेंगे। इसके अलावा पृथला क्षेत्र को विकास के मामले में हरियाणा ही नहीं अपितु भारत की सबसे विकसित विधानसभा बनाना उनका लक्ष्य रहेगा और छत्तीस बिरादरी को साथ लेकर वह इस लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में कार्य करेंगे। सुरेंद्र तेवतिया ने सम्मेलन में आए गणमान्य लोगों का आभार जताते हुए कहा कि जब समाज ने उन्हें चुनाव लड़ाने का आदेश दे ही दिया है तो अब वह चुनाव किस पार्टी से लड़ेंगे या फिर निर्दलीय रूप से लड़ेंगे, यह निर्णय भी वह समाज के ऊपर छोड़ते है, जो आदेश होगा, वह उसी के अनुरूप आगे बढ़ेंगे। इस मौके पर तेवतिया पाल के प्रधान बिजेंद्र सिंह, प्रेम दलाल, भिडूकी की सरपंच शशिबाला तेवतिया, डा. पप्पू सरपंच, चौ. वेदपाल सरपंच, ओमप्रकाश धनखड़, भूपेश रावत, रणजीत थानेदार, धर्मबीर यादव नंबरदार, पोस सिंह जैलदार, ब्रहमा सरपंच, विरेंद्र जैलदार, दौलती सरपंच, सुंदर सरपंच, टीटू गर्ग, चमन पहलवान, सतीश चौधरी, बार एसो. के पूर्व प्रधान केपी तेवतिया, हरप्रसाद पंडित, ओमबीर सोतई, कृष्ण चहल, कपिल डागर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com