Faridabad NCR
कोविड-19 से मिलकर लड़ेंगे और हराएंगे भी : उपायुक्त यशपाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 सितम्बर। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि कोविड-19 निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। ऐसे में प्राइवेट अस्पतालों की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि वह आपदा के इस दौर में प्रशासन का सहयोग करें। उपायुक्त यशपाल सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं निजी अस्पतालों के चिकित्सकों के साथ जिला फरीदाबाद में कोविड-19 के मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा कर रहे थे।
मीटिंग में उपायुक्त यशपाल ने सभी प्राइवेट अस्पतालों में बैडोँ की स्थिति, वेंटिलेटर की सुविधा व वहां लिए जा रहे खर्च के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि आज आपदा के समय में हमें मिलकर काम करना है। अगर किसी अस्पताल में कोई दिक्कत है तो वह तुरंत ज़िला नोडल अधिकारी से सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि हमारी पहली ज़िम्मेदारी फरीदाबाद के मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया करवाना है। मीटिंग में सीएमओ रणदीप सिंह पुनिया सहित सभी निजी अस्पतालो के चिकित्सक भी मौजूद थे।