Faridabad NCR
उचित व्यवस्था बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा : प्रीतम पाल सिंह
नगर निगम के आयुक्त यश गर्ग ने बताया कि फरीदाबाद में कुल 40 वार्ड हैं तथा आगामी कुछ दिनों में चार वार्डों को माॅडल वार्ड के रूप में विकसित किया जाएगा। इन वार्डों में कचरा प्रबंधन, डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन, सीवरेज व्यवस्था व साफ-सफाई के लिए पर्याप्त स्टाॅफ व मशीनरी लगाई जाएगी। चार वार्ड माॅडल बनने के बाद इस योजना का विस्तार करते हुए सभी वार्डों में यह व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि ठोस कचरा से प्लास्टिक कचरा को अलग करके इसे रिसाइकिल किया जाएगा, ताकि इसका दोबारा प्रयोग हो सके। इसके अलावा 100 किलो से अधिक कूड़ा पैदा करने वाली फर्मों या घरों की पहचान की जाएगी। कूड़ा उठाने वाले करीब 230 वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है।
उपायुक्त यशपाल ने कहा कि जिला प्रशासन के संबंधित विभाग इस दिशा में गंभीरता से कार्य करेंगे तथा इसके परिणाम भी जल्द आने शुरू हो जाएंगे। विभागों के साथ-साथ इस कार्य में एनजीओ की भी मदद ली जाएगी। फरीदाबाद की साफ-सफाई के लिए एक अभियान चलाकर जनता के सहयोग से अच्छे परिणाम लाने का प्रयास किया जाएगा। इस कार्य की शुरूआत शहर के चार वार्डों से की जा रही है। साफ-सफाई के साथ-साथ अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के साथ-साथ गांवों में भी साफ-सफाई व्यवस्था के लिए डीआरडीए व पंचायत विभाग की ओर से अभियान चलाया जाएगा।
इसके बाद कमेटी ने सेक्टर-48 व 49 के रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व आवासीय जन कल्याण समिति के साथ भी मीटिंग की। पूर्व न्यायाधीश प्रीतम पाल सिंह ने सेक्टरवासियों की जलभराव व सीवरेज की समस्या पर एचएसवीपी व नगर निगम को निर्देश दिए कि इस समस्या का जल्द व स्थाई समाधान निकाला जाए। इसके लिए सभी संबंधित विभाग मिलकर कार्य करें। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने पलवल जिला की सफाई व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में पलवल के उपायुक्त नरेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त आरके सिंह, एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोकचंद, एसडीएम अमित कुमार, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।