Faridabad NCR
हरियाणा वासियों के संघर्षों को व्यर्थ नहीं जाने देंगे : करतार सिंह भड़ाना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 फरवरी। नूंह विधान सभा के दूरदराज से आए हुए गांव के लोगों को अनंगपुर स्थित आवास पर 17 सूत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समिति के मुखिया और हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री श्री करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि वह हरियाणा वासियों के हक की लड़ाई को वह अकेले नहीं लड़ सकते। उन्होने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा का सुदूर इलाका आज भी काफी पिछड़ा हुआ है। गांव की हालत ऐसी है की न तो यहां पर अच्छे स्कूल हैं और ना ही अस्पताल..? उनके मन में भी सदैब यही इच्छा रहती है की गरीबों का जीवन स्तर कैसे सुधरे। अंतिम छोर पर बैठे हुए लोगों तक कैसे आवश्यक मूलभूत सुविधा पहुंचे। इसी सोच के साथ उन्होंने एक खाका तैयार कर आंदोलन की शुरुआत की है किंतु यह आंदोलन तभी कामयाब होगा जब जनमानस की हक की इस लड़ाई में लोग साथ दें। उन्होंने कहा कि आप सारे भेदभाव भूलाकर इकट्ठे हो जाओ सारी मांगे हम लेकर ही रहेंगे।17 सूत्रीय संघर्ष समिति का भी यही उद्देश्य है कि वह पूरे हरियाणा वासियों को साथ लेकर इस आंदोलन को और मजबूत करेंगे। इस मौके पर विभिन्न गांव के लोगों ने अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हरियाणा वासियों की हक की लड़ाई केवल भड़ाना साहब का ही नहीं है हम सभी की भी जिम्मेदारी बनती है की पूर्व मंत्री श्री करतार सिंह भड़ाना जिनके अगुवाई में इस आंदोलन की शुरुआत की गई है वह भी अपना योगदान दें।इस मौके पर उपस्थित बड़ी संख्या में लोगों ने श्री भड़ाना को यह आश्वासन दिया कि वह सभी उनके साथ हैं।