Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आह्वान पर जजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने एवं उन्हें सेनिटाईजर आदि वितरण करने का अभियान जिले में शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जजपा के युवा जिलाध्यक्ष नलिन हुड्डा के नेतृत्व में जजपा कार्यकर्ताओं की टीम जहां लोगों को सेनिटाईजर वितरित कर रही है वहीं उन्हें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए उपायों के बारे में विस्तार से बता रही है। नलिन हुड्डा ने बताया कि युवा जजपा टीम एसी नगर, कृष्णा नगर, बसेलवा कालोनी, भारत कालोनी, इंद्रा काम्पलैक्स, राजीव नगर, ऊंचा गांव, विनय नगर, भूड कालोनी, प्रेम नगर, पटेल नगर, किसान मजदूर कालोनी आदि क्षेत्रों में करीब 17 हजार सेनिटाईजरों के पैकेज अभी तक लोगों को वितरित कर चुकी है। नलिन हुड्डा ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश सरकार के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हरियाणा को कोरोनामुक्त करने के लिए दिन-रात निरंतर प्रयास कर रहे है, उन्हीं के निर्देशों पर चलते हुए जजपा कार्यकर्ता भी अपने इस दायित्व को बखूबी निभा रहे है और इस जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने व सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने के बारे में बता रहे है क्योंकि जागरूकता व सावधानी बरतकर ही कोरोना से बचा जा सकता है। नलिन हुड्डा ने कहा कि फरीदाबाद में ज्यादातर स्लम एरिया आता है और यहां रहने वाले लोग इस बीमारी के प्रति इतने जागरूक नहीं है, यही कारण है कि जजपा कार्यकर्ता इन स्लम बस्तियों व कालोनियों में जाकर जहां लोगों को सेनिटाईजर वितरित कर रहे है वहीं उन्हें कोरोना से बचाव के बारे में भी बता रहे है। वहीं कालोनियों व स्लम बस्तियों के साथ-साथ सेक्टरों को भी मशीनों के जरिए सेनेटाइज करवाया जा रहा है, जिससे कि इस जानलेव संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी उनका यह अभियान बदस्तूर जारी रहेगा। इस अवसर पर अरूण शर्मा, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, सुबोध चंद्रास्वामी, मनमोहन शर्मा, उपेंद्र चीमा, वरूण गुप्ता, सरोज अधाना, आशीष सिसौदिया, राजा राम, नीरज डोगरा, सुभाष चौहान सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।