Faridabad NCR
मीडिया विद्यार्थियों की शीतकालीन इंटर्नशिप-2025 संपन्न
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : जनवरी। जे.सी.बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित शीतकालीन इंटर्नशिप-2025 संपन्न हुई। जिसमें उत्कृष्ट कार्य के लिए विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर पुरुस्कृत किया गया। मीडिया विभाग द्वारा आयोजित प्रथम इंटर्नशिप का आयोजन 8 जनवरी से 16 जनवरी तक किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, संपादन के साथ-साथ समाचार पत्र के प्रारूप की आधारभूत जानकारी देकर उनका अभ्यास कराना शामिल रहा।
संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग अध्यक्ष डॉ.पवन सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी एवं संपादन की प्रस्तुति का अवलोकन करने के उपरांत हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि विभाग की प्रथम शीतकालीन इंटर्नशिप-2025 का आयोजन सही अर्थों में सार्थक साबित हुआ है। सीखने-सिखाने व कुछ अलग करने की ललक वाला प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के कार्य को देखकर उनका उत्साहवर्धन कर भविष्य के लिए प्रेरित भी किया। अपने उद्बोधन में डॉ.पवन सिंह ने कहा कि अवकाश का सही रूप में उपयोग करना भी दैनिक जीवन शैली के प्रबंधन से जुड़ा महत्वपूर्ण प्रयास कहलाता है। प्रथम शीतकालीन इंटर्नशिप-2025 का आयोजन उसी उद्देश्य पूर्ति की तरफ एक शुरुआत है। इस इंटर्नशिप में बीएजेएमसी, बीएससी वीसीएमटी एवं एमएजेएमसी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस शीतकालीन इंटर्नशिप में शामिल सभी 35 विद्यार्थियों ने वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी और प्रोडक्शन सहायक पंकज सैनी एवं अंजू सिंह के नेतृत्व में एक सप्ताह तक फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, संपादन के अतिरिक्त समाचार पाठन, प्रारूप प्रक्रिया एवं अन्य तरीकों की आधारभूत जानकारी प्राप्त कर उसका अभ्यास किया। कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने अपने बधाई संदेश में कहा कि मीडिया विभाग नवाचारों को लेकर हमेशा प्रयासरत रहता है इंटर्नशिप उसीका एक उदहारण हैं । डीन प्रो. अनुराधा शर्मा ने सभी प्रतिभागियों एवं विशेषकर विजाताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की ।
बॉक्स:
शीतकालीन इंटर्नशिप में पुरुस्कृत होने वाले विद्यार्थी
1. सर्वश्रेष्ठ मल्टीटास्कर – वान्या दहानिया (बीएससीवीसीएमटी)
2. मल्टीटास्कर – अंजलि वत्स (बीएजेएमसी)
3. सर्वश्रेष्ठ पोर्टफोलियो – तूलिका घोष
4. सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर – दीक्षा गर्ग (बीएससीवीसीएमटी)
5. सर्वश्रेष्ठ वीडियोग्राफर – योगेश लांबा (एमएजेएमसी)
6. सर्वश्रेष्ठ वीडियो संपादक – अमन (बीएससीवीसीएमटी)
7. अनुशासित विद्यार्थी – सिमरन मोरया (एमएजेएमसी)
इंटर्नशिप समापन कार्यक्रम में पहुंचे संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग की फैकल्टी डॉ.तरुणा नरूला, डॉ. सोनिया हुड्डा, डॉ.अखिलेश त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों के कार्य प्रस्तुति की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं विजेताओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। वरिष्ठ प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त किया। दीक्षा गर्ग और पलक सिंघल ने मंच संचालन किया।