Faridabad NCR
महेंद्र प्रताप, नीरज शर्मा के आर्शीवाद से नितिन सिंगला का फरीदाबाद युवा कांग्रेस (शहरी) जिलाध्यक्ष बनना तय
उन्होंने कहा कि नितिन सिंगला एक पढा लिखा एवं युवा नेता है, जिसमें राजनीति में नया करने की लालसा है और ऐसे युवाओं को आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व बनता है, उन्होंने नितिन सिंगला को अपना आर्शीवाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, तरूण तेवतिया व रिंकू चंदीला ने भी युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह पार्टी की रीढ़ है और इस चुनाव के माध्यम से संगठन को जहां मजबूती मिलेगी वहीं कर्मठ व मेहनती कार्यकर्ता आगे आएंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखन कुमार सिंगला ने बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठ कांग्रेसी एवं युवा नेताओं द्वारा नितिन सिंगला को समर्थन करने पर उनका आभार जताया और उम्मीद जताई कि नितिन सिंगला भविष्य में उनकी आशाओं के अनुरूप ही कार्य करेगा।