Connect with us

Faridabad NCR

महेंद्र प्रताप, नीरज शर्मा के आर्शीवाद से नितिन सिंगला का फरीदाबाद युवा कांग्रेस (शहरी) जिलाध्यक्ष बनना तय 

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद युवा कांग्रेस (शहरी ) जिलाध्यक्ष पद को लेकर खड़े 5 उम्मीदवारों में से 4 उम्मीदवारों द्वारा नितिन सिंगला का समर्थन करने से उनका निर्विरोध चुनना तय माना जा रहा है। उनके समर्थन में डा. पराग गौतम, ईशांत कथूरिया, राहुल सरदाना व हर्ष चपराना ने सहमति जताई। दरअसल फरीदाबाद युवा कांग्रेस शहरी अध्यक्ष पद के चुनाव के अंतर्गत तीन विधानसभा आती है, जिनमें फरीदाबाद शहरी 89, बडखल-87 व एनआईटी-86 विधानसभा शामिल है। आज फरीदाबाद कांग्रेस कमेटी व युवा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने पूर्वमंत्री चौ. महेंद्र प्रताप के सैनिक कालोनी स्थित निवास पर एक बैठक करके नितिन सिंगला के शहरी जिलाध्यक्ष बनने पर सहमति जताई। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौ. महेंद्र प्रताप सिंह, एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा, बडखल क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी लखन सिंगला, कांग्रेसी नेता विवेक प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष तरूण तेवतिया, युवा कांग्रेस लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष रिंकू चंदीला, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा व अन्य नेताओं ने चारों उम्मीदवारों में सहमति बनवाते हुए नितिन सिंगला को जिलाध्यक्ष पद के लिए समर्थन दिलवा दिया। बाकि उम्मीदवारों को महासचिव, उपप्रधान व उपाध्यक्ष बनाया जाएगा। इस मौके पर पूर्वमंत्री चौ. महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस का चुनाव संगठन के लिए अह्म चुनाव होता है और आज जिस प्रकार से इस चुनाव के माध्यम से सभी कांग्रेसी एकजुट हुए है, वह अच्छा कार्य है, जिसके लिए वह इन युवाओं की हौंसला अफजाई करते है कि उन्होंने अपने प्रयासों से कांग्रेस परिवार को जोडऩे की कवायद शुरू की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि युवा कांग्रेस के ये चुने हुए पदाधिकारी भविष्य में बेहतर कार्य करके कांग्रेस को शिखर तक पहुंचाने में अपनी अह्म भूमिका निभाएंगे। बैठक में मौजूद विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से आज डा. पराग गौतम ने नितिन सिंगला को समर्थन दिया है, उससे यह उदाहरण प्रस्तुत हुआ कि कई बार समाज में जो काम बड़े-बड़े नहीं कर पाते वह हमारे बच्चे कर दिखाते है, जो समाज के लिए मिसाल बन जाती है और डा. पराग गौतम जैसे युवा कार्यकर्ताओं का भविष्य कांग्रेस में उज्जवल है। नीरज शर्मा ने नितिन सिंगला के निर्विरोध युवा जिलाध्यक्ष तय हो जाने पर हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रभारी विवेक बंसल, हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौ भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड़्डा का भी आभार जताते हुए कहा कि इन सभी नेताओं की सहमति से यह काम हो पाया है। उन्होंने कहा कि नितिन सिंगला एक पढा लिखा एवं युवा नेता है, जिसमें राजनीति में नया करने की लालसा है और ऐसे युवाओं को आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व बनता है, उन्होंने नितिन सिंगला को अपना आर्शीवाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, तरूण तेवतिया व रिंकू चंदीला ने भी युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह पार्टी की रीढ़ है और इस चुनाव के माध्यम से संगठन को जहां मजबूती मिलेगी वहीं कर्मठ व मेहनती कार्यकर्ता आगे आएंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखन कुमार सिंगला ने बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठ कांग्रेसी एवं युवा नेताओं द्वारा नितिन सिंगला को समर्थन करने पर उनका आभार जताया और उम्मीद जताई कि नितिन सिंगला भविष्य में उनकी आशाओं के अनुरूप ही कार्य करेगा।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com