Connect with us

Faridabad NCR

मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से एनआईटी क्षेत्र में युद्धस्तर पर चल रहे विकास कार्य : नगेंद्र भड़ाना

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने डबुआ कालोनी सेक्टर-50 में जाकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने पूर्व विधायक श्री भड़ाना को कालोनी में व्याप्त पानी की कमी, सीवर ओवरफ्लो होना, गलियां न बनने जैसी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद श्री भड़ाना ने मौके पर ही अधिकारियों से फोन पर बात की और उन्हें जलनिकासी तथा सीवरेज व नाले-नाली की सफाई बरसात से पूर्व करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से एनआईटी क्षेत्र में युद्धस्तर पर विकास कार्य कर रहे है, लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है और जहां-जहां लोगों की समस्याएं है, वह मौके पर स्वयं जाकर उनका जायजा लेकर उन्हें दूर करवाने का प्रयास कर रहे है। इस अवसर पर नगर निगम वार्ड नंबर 10 के निवर्तमान पार्षद मनवीर भड़ाना भी मौजूद रहे। मनवीर भड़ाना ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद और लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के प्रयासों से क्षेत्र में विकास कार्य जोरों पर चल रहे है और विकास कार्य अधूरे पड़े है, उन्हें भी जल्द से जल्द पूरा करवाकर लोगों को राहत दिलवाई जाएगी। इस अवसर पर समाजसेवी मुकेश त्यागी, बाबूलाल, चंदकिशोर सैनी, सुनील नागर, जयवीर नागर, अमित, दीपक, रतन, वेजनाथ त्रिपाठी, अशोक, योगेश कुमार, चुन्नू लाल, अभिषेक, दिनेश कुमार, शैलेंद्र , राजन साहनी, रामकरण यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com