Faridabad NCR
सामाजिक संस्थाओं, युवा संगठनों और महिला समूहों के सहयोग से जन संवाद कार्यक्रमों में बढ़ाई जाएगी और अधिक जन भागीदारी: डीसी विक्रम सिंह
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 06 जुलाई। डीसी विक्रम सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार की हिदायतों के अनुसार जिला में आयोजित किए जा रहे जन संवाद कार्यक्रमों में नागरिकों की समस्याएं सुनने के साथ-साथ जनभागीदारी को और अधिक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं, युवा संगठनों और महिला समूहों से अपील की है कि वे जन संवाद कार्यक्रमों में अपनी अधिक से अधिक भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम केवल सरकारी न होकर सामाजिक सरोकार से जुड़े हैं। इन कार्यक्रमों को जनभागीदारी से एक उत्सव का रूप दिया जा सकता है।
डीसी विक्रम सिंह वीरवार को लघु सचिवालय स्थित वीसी रूम में जिलाधिकारियों के साथ जन संवाद कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी वीसी के माध्यम से इन संवाद कार्यक्रमों की जिला वार समीक्षा की और जरूरी दिशा- निर्देश भी दिए। डीसी विक्रम ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिला में आयोजित किए जा रहे जन संवाद कार्यक्रमों में नागरिकों के परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, प्रोपर्टी आईडी, पेयजल आदि विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ अमृत सरोवरों का निरीक्षण किया जाता है। वहीं इसके अलावा पौधा रोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। कार्यक्रमों में लोगों का स्वास्थ्य चैकअप भी किया जाता है और लोगों को निरोगी हरियाणा योजना, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पशु पालन एवं डेयरी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित तमाम सरकारी विभागों की जानकारी दी जाती है। इसी प्रकार से नागरिकों का चिरायू कार्ड भी बनाए जाते हैं।
समीक्षा के दौरान डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रमों में सामाजिक संस्थाओं, युवा संगठनों और महिला समूहों के सहयोग से जनभागीदारी बढ़ाई जाएगी। कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों से अधिक से अधिक पौधा रोपण, नशा मुक्ति, पानी की बचत, स्वच्छता सहित अन्य जनहितैषी कार्यों बारे अपील की जाएगी। नागरिकों से समाज में व्याप्त बुराईओं को मिटाने का आह्वान किया जाएगा।
बॉक्स
वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा उदय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि समाज को नशे व क्राइम से मुक्त करना है। इसके लिए विशेष कर पुलिए विभाग आउच रीच कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करें। कार्यक्रमों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करें।
इस दौरान एडीसी अपराजिता, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल व नगराधीश अमित मान, डीडीपीओ राकेश मोर, डीआईपीआरओ राकेश गौतम मौजूद रहें।