Faridabad NCR
ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए गुरुग्राम कैनाल में कूदने वाली महिला की जान बचाने का किया बेहतरीन कार्य
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आज ESI रनजीत घोष अपनी टीम के साथ सेक्टर-28 पर ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के चालान कर रहे थे। तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने बताया की एक औरत उम्र करीब 26 साल गुरुग्राम कैनाल में कूद गई है। जिस सुचना पर रनजीत अपनी टीम होमगार्ड ओमबीर और यतीन के साथ अविलंब मौके पर पहुंचे। वंहा पर देखा की एक औरत नहर में जान बचाने के लिए हाथ पैर मार रही है, यदि जल्द ही कुछ नही किया गया तो महिला की जान जा सकती है।
पुलिस टीम ने महिला को कैनाल से बाहर निकालने का प्रयास मे जुटी। जिसके बाद वंहा पर मौजूद लोगों का सहयोग लेकर एक चुन्नी के माध्यम से महिला को सकुशल कैनाल से बाहर निकालने में कामयबी हासिल हुई। पुलिस टीम ने महिला को प्राथमिक उपचार दिया। जिसके संबंध में थाना व डायल 112 की टीम को सुचना दी तथा महिला के भाई को भी सूचना देकर बुलाया गया। महिला व उसके भाई को थाना ओल्ड फरीदाबाद की पुलिस टीम के हवाले किया है। इस संबंध में नियमानुसार आगामी कार्रवाई थाना ओल्ड फरीदाबाद की पुलिस टीम द्वारा अमल में लाई गई। महिला ने पूछताछ बताया उसके ससुराल में परिजनों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके कारण वह नाराज होकर परिजनों को डराने के लिए कैनाल के पास आ गई थी। लेकिन वंहा पर उसका पैर फिसल गया और वह कैनाल में गिर गई। महिला के ब्यान अनुसार महिला को उसके भाई के साथ उसके घर भेज दिया गया है।