Connect with us

Faridabad NCR

महिला एवं बाल विकास विभाग फरीदाबाद द्वारा नारी सप्ताह के अंतर्गत वॉकथॉन का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 06 मार्च। आज महिला एवं बाल विकास विभाग, फरीदाबाद द्वारा नारी सप्ताह के अंतर्गत लैंगिक समानता वॉकथॉन (Gender Equality Walkathon) का आयोजन किया गया। वॉकथॉन का शुभारंभ पुराना अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, सेक्टर-15ए, फरीदाबाद के प्रांगण से अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। वॉकथॉन में लगभग 300 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। अतिरिक्त उपायुक्त के निर्देशानुसार सेक्टर-15 की मार्किट से सेक्टर-14 व 16 की मार्किट तक रूट प्लान पर पुलिस आयुक्त ओ.पी. सिंह द्वारा वॉकथॉन की सुरक्षा के इंतजाम मुहैया करवाये। वॉकथॉन के साथ-साथ पुलिस की पीसीआर वैन व अनेक मोटर साइकिल सवार पुलिस व दुर्गा शक्ति वाहन द्वारा सुरक्षा प्रदान की गयी। डीपीओ अनीता शर्मा, शकुन्तला रखेजामीराअनीता गाबामीनूविकल और गीतिका जिला संयोजक एंव अन्य विभाग एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशनएनजीओ के कर्मचारियोंस्थानीय लोगों तथा दक्ष फाउंडेशन एवम रोड सेफ्टीओमनी फाउंडेशन ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सभी महिलाओं ने बड़े जोर शोर से महिलाओं के सम्मान में नारे लगायेबेटी बचाओ-बेटी पढाओसही पोषण देश रोशनमात्र शक्ति-राष्ट्रीय शक्ति आदि के नारे लगाये गए। अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनीता शर्मा द्वारा सबका धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com