Connect with us

Faridabad NCR

नारी सशक्तिकरण से मिलेगा समाज को नई दिशा : डीसी विक्रम सिंह

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 28 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन फरीदाबाद ने बुधवार की सायं जिला के गांव जसाना में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। डीसी विक्रम सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया। इस दौरान गांव के सरपंच भी मौजूद रहे।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार रात्रि प्रवास कार्यक्रम का उद्देश्य जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है। पूरा प्रशासन आपकी समस्याएँ सुनने और समाधान देने के लिए आपके बीच मौजूद है। जनता की भागीदारी साबित करती है कि यह पहल आमजन के लिए लाभकारी और जनहितकारी है, जिससे प्रशासन और लोगों के बीच सीधा जुड़ाव हो रहा है।

डीसी ने ग्रामीणों द्वारा प्रशासन के समक्ष रखी गई मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे गांव के विकास में अपना योगदान दें। गांव के विकास में प्रत्येक नागरिक की भूमिका होनी चाहिए।

डीसी विक्रम सिंह ने रात्रि प्रवास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सराहनीय है कि गांव में नशे का प्रचलन नहीं है। उन्होंने अपील की कि जो बच्चे पढ़ाई के लिए बाहर जाते हैं, उन पर भी परिवारजन विशेष ध्यान रखें ताकि वे किसी गलत आदत या नशे की लत का शिकार न हों। उन्होंने कहा कि यदि गांव में किसी व्यक्ति द्वारा नशे का व्यापार किया जाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या जिला प्रशासन को दी जाए, ताकि समय रहते कठोर कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रदेश में लिंगानुपात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि यदि किसी भी स्थान पर अवैध लिंग जांच की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन व पुलिस को सूचित करें, ताकि ऐसी कुरीतियों पर रोक लगाई जा सके।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशन में प्रदेशभर में हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है, जो 11 सप्ताह तक चलेगा। इसका उद्देश्य स्वच्छता को जन-जन और घर-घर तक पहुँचाना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि आगामी रविवार को सुबह 9 से 11 बजे तक आयोजित सफाई अभियान में सक्रिय सहयोग दें। डीसी ने बताया कि स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गांव, लोक समिति, आरडब्ल्यूए और वार्डों को 25 दिसम्बर (सुशासन दिवस), 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए गांव की सरपंच को बधाई दी और कहा कि महिलाओं की नेतृत्व क्षमता से समाज को नई दिशा मिल रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है। डीसी ने गांव की अन्य महिलाओं से भी अपील की कि वे आगे आएं और नेतृत्व की भूमिका निभाकर समाज के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण से ही परिवार, समाज और राष्ट्र की प्रगति संभव है।

डीसीपी राज कुमार ने कहा कि पुलिस चौबीसों घंटे नागरिकों की सहायता के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि आमजन को साइबर फ्रॉड, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और इमरजेंसी नंबर 112 के महत्व के बारे में मोबाइल वैन के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करें, ताकि वे किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार न हों। डीसीपी ने कहा कि पुलिस और जनता का आपसी सहयोग ही सुरक्षित और जागरूक समाज की नींव है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में एडीसी सतबीर मान, सीईओ जिला परिषद शिखा, डीसीपी राज कुमार सहित समस्त ग्रामवासी और सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com