Faridabad NCR
महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए सामने आने की ज़रूरत: रेनू भाटिया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 19 मई। हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा आज रविवार को जिला फ़रीदाबाद की फ्रंटियर कॉलोनी में आयोग द्वारा चलायी जा रही मुहीम “लीगल एवं साइबर अवेयरनेस इन स्लम” के विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने महिलाओं और नगरवासियों को उनके अधिकारों की रक्षा और आदर्श व्यवहार के विषय में जागरूक किया साथ ही जीवन मूल्यों और सामाजिक दायित्वों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले संवेदनशील मामलों के ख़िलाफ़ राज्य महिला आयोग सख़्त से सख़्त कदम उठाता है परंतु महिलाओं को भी अपने अधिकारों के लिए सामने आने की ज़रूरत है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम अपराधों के बारे में बताते हुए चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले साइबर अपराधों में हरियाणा राज्य महिला आयोग अपनी बहन बेटियों के साथ हर वक़्त साथ खड़ा है। उन्होंने महिलाओं को आसवासन दिया कि अगर किसी भी महिला का कोई भी मामला हमारे सामने आता है तो महिला आयोग और सरकार उसपे सख़्ती से काम करेंगे।