Connect with us

Faridabad NCR

अशोक गोयल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कमिश्रर से मिली पीडि़त पक्ष की महिलाएं

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 मार्च। नौकरानी की बेटी से अश्लील हरकतें करने व मारपीट करने के आरोप में नामजद कथित भाजपा नेता अशोक गोयल उर्फ अशोक कालिया की गिरफ्तारी को लेकर पीडि़त पक्ष की महिलाओं ने आज पुलिस कमिश्रर कार्यालय सेक्टर-21ए पहुंचकर पुलिस कमिश्रर ओ.पी. सिंह से मुलाकात की और दोषी को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। इस दौरान पीडि़त पक्ष की महिलाओं ने आरोप लगाया कि आरोपी से उन्हें जान-माल का खतरा है क्योंकि उसके राजनेताओं से संबंध है इसलिए वह उनके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित करवा सकता है। पुलिस कमिश्रर ओपी सिंह ने पीडि़त पक्ष की महिलाओं की बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि शिकायत के आधार पर मारपीट व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच चल रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वह बेफिक्र रहे क्योंकि फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है और आरोपियों को किसी कीमत पर नहीं बख्शेगी। गौरतलब है कि ओल्ड फरीदाबाद के कथित भाजपा नेता अशोक गोयल उर्फ अशोक कालिया के कार्यालय पर काम करने वाली नौकरानी रूबी सिंह ने पुलिस में शिकायत दी कि अशोक गोयल ने उसके साथ मारपीट की तथा उसकी नाबालिग 16 वर्षीय बेटी के साथ अश्लील हरकतें की और किसी को बताने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com