Faridabad NCR
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित की गई महिलाओं की खेल प्रतियोगिता
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खेल परिसर सैक्टर-12 में खण्ड स्तरीय फरीदाबाद ग्रामीण ब्लाक महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 200 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 6 दौड़ करवाई गई। जिसमें 18 वर्ष से 30 वर्ष तक की लड़कियों/महिलाओं ने 300 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ तथा 5 किलोमीटर साईकिल रेस में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसके अलावा 31 वर्ष से उपर की महिलाओं ने आलू चम्मच रेस, मटका रेस तथा 100 मीटर दौड़ में बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय विजेता महिला प्रतिभागियों को क्रमशः 2100/-1100/- तथा 750/- रुपये की धनराशि के नकद पुरस्कार दिए गए।
खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला खेल एवं कल्याण अधिकारी श्रीमति अनीता भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। सीडीपीओ मंजु श्योरान ने महिलाओं को महिला सशक्तिकरण विभागीय स्कीमों के बारे में बताया गया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं तथा लैंगिक समान्ता के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का कार्य केवल एस.एन.पी. तक ही सीमति नहीं है। बल्कि सामाजिक मुद्दे, खेलकूद एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर भी अपना पक्ष रखना चाहिए। फरीदाबाद ग्रामीण ब्लाक में विभिन्न दोड़ों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आए प्रतिभागियों का विस्तृत ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि 100 मीटर रेस में पूजा भतौला प्रथम, किरन अलीपुर तिलोरी द्वितीय, ममता खानपुर तृतीय स्थान पर रही। उन्होंने आगे बताया कि 300 मीटर रेस में प्रथम मोनिका तिगाँव, द्वितीय सविता नाचौली रही। इसी प्रकार 400 मीटर रेस में प्रथम ऑचल नाचौली, द्वितीय मीनाक्षी कबूलपुर और तृतीय स्थान पर मीना चिरसी रही। चाटी रेस में ललिता तिलपत पहले, मुनेश लहंडोला दूसरे, धर्मवती महावतपुर तीसरे नंबर पर रही। प्रतियोगिता के पैटेटो रेस में प्रथम गीता खानपुर, द्वितीय अनुभा लहंडौला और तृतीय उषा महावतपुर रही। साईकिल रेस में क्रमशः प्रथम सृष्टि बड़ौली, द्वितीय पारुल तिगाँव,तृतीय प्रियंका सरूरपुर और मनीषा भुआपुर रही।
खेलकूद प्रतियोगिता में कार्यालय की सुपरवाईजर श्रीमति पिंकी शर्मा, मधु सुनीता नागर तथा माया देवी व कार्यालय की सहायक श्रीमति गीता रानी तथा लिपिक अनिल कुमार उपस्थित रहे।