Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 अप्रैल। आम आदमी पार्टी द्वारा मगंलवार को पलवल में आगामी 21 अप्रैल को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर गुडग़ांव-बडख़ल रोड स्थित जिला कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर अहम बैठक में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना कहा कि पलवल में आगामी 21 अप्रैल को हाने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन उच्च स्तर पर किया जाएगा और पार्टी का अधिक से अधिक विस्तार किया जाएगा। भड़ाना ने कार्यकताओं को सबोंधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी में प्रखंड व पंचायत स्तर पर नए लोगों को जोडऩे का काम किया जा रहा है और पार्टी को नई मजबूती दी जा रही है। राज्य में जनमुद्दे जैसे बिजली महंगी हो गई है, पानी लोगों के लिए बड़ी समस्या हो गई है और पार्टी का मुख्य कार्य है कि स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना एवं नारी सशक्तिकरण पर कार्य करना। उन्होने कहा कि दिल्ली के बाद अब अपने दम पर पंजाब में भी सरकार बनाने के बाद से कार्यकर्ताओं में नया जोश है। पार्टी पंचायत से लेकर निगम तक सभी चुनाव अपने निशान पर लड़ेगी और जीतेगी। पार्टी की लोकप्रियता को देख कर भाजपा पंचायत और निगम चुनाव कराने से पीछे हट रही है। उन्हें डर है कि कहीं हार न जाएं। उन्होने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस की नीयत साफ होती तो आज जहां भी इनकी सरकार है वहां अच्छे स्कूल होते लेकिन ऐसा नहीं है। दूसरी तरफ जब से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनी है, शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति आई है। केजरीवाल सरकार ने बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए स्कूलों में सुधार किया है। भड़ाना ने कहा की जिस प्रकार दिल्ली की सरकार काम कर रही है यदि हरियाणा की जनता हमें मौका दे तो हम भी हरियाणा में एक बेहतर सरकार बनाएंगे जो जनता के हितों के लिए काम करेंगी और हरियाणा में शिक्षा का गढ़ बनाएंगी। इस मौके पर मुख्य रूप से विनोद भाटी, भीम यादव, ओ पी वर्मा, रघुवर दयाल, सुनील ग्रोवर, हंसराज दायमा, संजय जुनेजा, डीएस चावला, कुलदीप चपराना, मुल्कराज भड़ाना, राजकुमार खरबर, रुचि कॉल, विक्रांत भाटी, शिव नारायण दुब,े राकेश प्रसाद, रोशन झा, संदीप राव, राम गौर, निशा खरालिया, मोहित गोयल, शुगन चंद जैन, हरी दत शर्मा, सतीश चदेला, रमेश गौतम एवं अन्य मौजूद रहे।