Faridabad NCR
आम आदमी पार्टी की मेयर व डिप्टी मेयर बनने पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाईयां
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : दिल्ली नगर निगम में मेयर के चुनाव में शैली ओबेरॉय व डिप्टी मेयर पद पर शैलेश मोहम्मद की जीत सच्चाई की जीत है। एक बार फिर भाजपा को एमसीडी के मेयर पद चुनाव में मुुंह की खानी पड़ी है। एमसीडी जीतने के बाद अब आम आदमी पार्टी फरीदाबाद नगर निगम चुनाव जीतने की तैयारियों में जुट गई है। उक्त वक्तव्य आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पंडित राजेंद्र शर्मा ने बाटा चौक स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराने के उपरांत व्यक्त किए। श्री शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जनता से जो वायदे किए थे, उन वायदे को पूरा किया है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता को ऐसी मौलिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई है, जो आज तक न कांग्रेस न भाजपा उपलब्ध करवा पाई। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी धीरे-धीरे पूरे देश में अपना जनाधार बढ़ा रही है। पंडित राजेंद्र शर्मा ने कहा कि एमसीडी मेेयर चुनाव आम आदमी पार्टी की जीत लोकतंत्र की जीत है और इस जी से कार्यकर्ताओं के हौंसले पूरी तरह से मजबूत है और अब वह फरीदाबाद नगर निगम के चुनावों की तैयारी में जुट गए है। श्री शर्मा ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. अशोक तंवर फरीदाबाद नगर निगम में शिक्षित और मेहनतकश उम्मीदवारों को उतारेंगे जो जनता की आकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतर सके। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और इस जीत का जश्र मनाया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रवेश मेहता, विनोद भाटी, धनीराम एडवोकेट, नरेश शर्मा, इंद्रा कोठारी, प्रविन्द्र रामपाल, राजेंद्र मेहता, कमल तेवतिया, रिंकू शितानी, चंद्रपाल, राजकुमार, देवराज गौड़, मामचंद पंवार, डा. गौतम सिंह, मनोज गौड़ सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।