Faridabad NCR
कांग्रेस पार्टी में मिलता है कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान : बलजीत कौशिक

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित सैकड़ों लोगों ने आज जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के अध्यक्ष बलजीत कौशिक के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। सेक्टर-9 स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी में शामिल होने वालों में नगर निगम के वार्ड नंबर-10 से आजाद उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़े आकाश चतुर्वेदी, विजयपाल, अजय कुमार, बसंत कुमार, सुज्जन, ऋषभर आहुजा, दिलीप यादव व अन्य लोगों को जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि कांग्रेस में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान मिलता है, आज ऐसे अनेकों उदाहरण है, जिन्होंने कार्यकर्ता के रुप में पार्टी से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की और आज पार्टी में उच्च मुकाम हासिल करके जनता जनार्दन के हक-हकूक की आवाज बुलंद कर रहे है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में कांग्रेस पार्टी निरंतर मजबूत हो रही है, हर कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। बलजीत कौशिक ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, आज लोग बुनियादी सुविधाओं को लेकर त्रस्त है और सरकार में मंत्री जनप्रतिनिधि कागजों में विकास की बातें कर रहे है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि इस सरकार का दोहरा चेहरा उजागर हो सके और आने वाले समय में इस सरकार का देश-प्रदेश से सूपड़ा साफ किया जा सके। इस मौके पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, रिंकू चंदीला, बिजेंद्र मावी, सुनील मान, विनोद कौशिक चेयरमैन विचार विभाग एचपीसीसी आदि मौजूद थे।